शुक्र होने वाले हैं अस्त, विवाह मुहूर्त पर लगेगा ब्रैक, जानिए कब से शुरू हो रहा खरमास

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

कानपुर। 16 दिसंबर से खरमास भी शरू हो रहे हैं और इससे पहले शुक्र अस्त हो रहे हैं। इसलिए विवाह 11 दिसंबर से बंद हो जाएंगे। दरअसल शुक्र के अस्त होने पर विवाह नहीं किए जाते हैं। विवाह में गुरु और शुक्र का तारा देखा जाता है, अगर गुरु और शु्क्र में से कोई एक भी अस्त होता है तो विवाह नहीं होते हैं। 5 दिसंबर से पौष मास लग रहा है।

इसके बाद 11 दिसंबर को शुक्र के अस्त होने के कारण शादी का आखिरी मुहूर्त 6 को है। इसके बाद खरमास 15 दिसंबर से लग रहे हैं, इसलिए विवाह और मांगलिक कार्यों पर ब्रैक लग जाएगा। शुक्र 11 दिसंबर, 2025 से अस्त हो रहे हैं और कुल 53 दिनों तक अस्त रहेंगे और फिर वे 1 फरवरी, 2026 को उदित होंगे। इसके बाद से विवाह के मुहूर्त होगे। शुक्र सुख, वैभव, प्रेम, धन, दौलत, ऐश्वर्य और वैवाहिक सुख के दाता हैं। 

ज्योतिष सेवा संस्थान के संस्थापक अध्यक्ष आचार्य पवन तिवारी के मुताबिक वृष राशि के जातकों के लिए शुक्र के अस्त होने से बिजनेस और नौकरी में सफलता के योग बनेंगे। कोई बड़ा प्रोजेक्ट आपको लाभ देगा। तुला राशि वालों की आर्थिक स्थिति बहुत अच्छी होगी। लोन की स्थिति भी सुधरेगी।

मकर राशि वालों की लवलाइफ और आर्थिक स्थिति में पहले से और भी अधिक सुधार आएगा। 15 जनवरी को सूर्य के मकर राशि में प्रवेश के साथ खरतास समाप्त होगा, लेकिन शुक्रास्त होने की वजह से विवाह का शुभ समय एक फरवरी से ही शुरू होगा।

संबंधित समाचार