आगरा: बाइक सवार बदमाशों ने ज्वैलर को लूटा, नकदी समेत जवरात लेकर हुए फरार

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

आगरा: सोमवार रात जिले के फतेहाबाद थाना क्षेत्र में सोमवार रात बाइक सवार बदमाशों ने ज्वैलर पिता और बेटे को लूट लिया। बदमाश दो बाइक से आए थे। तीन बदमाशों ने पहले लात मारकर दोनों को बाइक से नीचे गिराया, फिर तमंचा दिखाकर ज्वैलर से करीब छह तोला सोना और करीब 45 हजार रुपये लूट कर फरार हो गए। ज्वैलर ने मामले की सूचना पुलिस को दी। पुलिस बदमाशों की तलाश में जुट गई है। 

बता दें, मलपुरा के रहने वाले निवेदन सिंह फतेहाबाद कस्बे में सोने चांदी की दुकान चलाते हैं। सोमवार रात को वे अपने बेटे राधे श्याम के साथ घर लौट रहे थे। पिता-पुत्र बाइक पर सवार थे। आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे थाना फतेहाबाद भुरापुरा गांव पुलिया के पास अपाचे बाइक पर आए 3 बदमाशों ने उन्हें रोका, लेकिन उन्होंने बाइक की स्पीड बढ़ा दी। इसके बाद ओवरटेक बाइक को लातमार गिरा दिया। 

सोने-चांदी से भरे थैले को छीनने का प्रयास किया। जब निवेदन सिंह ने थैला नहीं छोड़ा तो उसके सीने पर तमंचा तान दिया। थैला नहीं छोडऩे पर गोली मारने की धमकी दी। तभी दूसरी बाइक से आए बदमाशों ने बाइक पर टंगा दूसरा थैला भी छीन लिया। जिसमें सब्जी भरी थी। एसीपी अमरदीप लाल ने बताया कि बदमाशों ने महज 30 से 40 सेकेंड में वारदात की है। पुलिस बदमाशों की तलाश में जुटी हैं।

यह भी पढ़ें- NHAI का महाप्रबंधक गिरफ्तार, CBI आगरा समेत कई जगह ले रही तलाशी

संबंधित समाचार