ज्येष्ठ माह के तीसरे बड़े मंगल पर शहर से गांव तक भंडारे की धूम, सुंदरकांड पाठ के साथ हवन पूजन

ज्येष्ठ माह के तीसरे बड़े मंगल पर शहर से गांव तक भंडारे की धूम, सुंदरकांड पाठ के साथ हवन पूजन

कलयुग में एक हो देव तुम्ही, हनुमान तुम्हारा क्या कहना के जैसे भक्तिमय गीतों के साथ मंगलवार को समूचा जिला बजरंग बली की पूजा अर्चना में डूबा रहा। ज्येष्ठ माह के तीसरे बड़े मंगल पर शहर से लेकर ग्रामीण अंचलों तक भंडारे की धूम रही। हनुमान जी की कृपा पाने के लिये सुंदर कांड पाठ का आयोजन हुआ और फिर हवन पूजन के साथ भंडारे का आयोजन कर प्रसाद वितरण किया गया।

गोंडा, अमृत विचार: ज्येष्ठ माह के तीसरे बड़े मंगल पर शहर में सैकड़ों स्थानों पर भंडारे का आयोजन हुआ।  कलयुग में एक हो देव तुम्ही, हनुमान तुम्हारा क्या कहना के जैसे भक्तिमय गीतों के साथ मंगलवार को समूचा जिला बजरंग बली की पूजा अर्चना में डूबा रहा। हनुमान जी की कृपा पाने के लिये सुंदर कांड पाठ का आयोजन हुआ और फिर हवन पूजन के साथ भंडारे का आयोजन कर प्रसाद वितरण किया गया।

कलेक्ट्रेट परिसर, आंबेडकर चौराहा, टॉमसन चौराहा, एलबीएस महाविद्यालय, गुरु नानक चौराहा, आवास विकास कालोनी, रानी बाजार व स्टेशन रोड पर जगह जगह भंडारा किया गया और लोगों को मीठा शरबत, फल, पूड़ी सब्जी, दाल चावल, नुक्ती समेत अन्य कई प्रकार को व्यंजनों का प्रसाद बांटा गया। बड़गांव चौराहा स्टेशन रोड पर आयोजित भंडारे में केंद्रीय राज्य मंत्री के प्रतिनिधि रमाशंकर मिश्रा ने प्रसाद वितरण किया। इस मौके पर शशांक मिश्रा, अमित मिश्रा, अनुराग शुक्ला, अमर यादव, जितेंद्र सिंह बाबा, जय सिंह पांडेय, डॉ. अरुन मिश्रा, अनुराग शुक्ला, विवेक सिंह, रवि मिश्रा, विनोद तिवारी, डॉ. अजय वर्मा, डॉ. मिनहाज अहमद, जितेंद्र सिंह, आसिफ लारी, अफजल खान, देवेश पाठक, दुर्गेश त्रिपाठी, राजेश सैनी, डॉ. दुर्गा सिंह समेत अन्य मौजूद रहे। लाल बहादुर शास्त्री महाविद्यालय में आयोजित भंडारे में प्रोफेसर  जितेंद्र सिंह समेत अन्य ने प्रसाद वितरित किया। इसके अतिरिक्त धानेपुर, बग्गीरोड, सालपुर समेत कई कस्बों में भी भंडारे की धूम रही।

BHANDARA2

दुबहा बाजार कस्बे में जगह-जगह भंडारे का आयोजन किया गया। कस्बे के दुकानदारों ने सामूहिक रूप से पांडाल लगाकर हनुमान जी की पूजा करके प्रसाद वितरण किया। इस अवसर पर संतोष जायसवाल, अनुराग पाठक, वीर प्रताप, पम्मू मिश्रा, राजकरन सोनकर, ध्रुव सोनकर सहित अन्य कस्बावासियों ने प्रसाद वितरण किया। इटियाथोक मुख्य चौराहे पर हनुमान मंदिर पर हनुमान जी का पूजन करके प्रसाद वितरण किया गया। इस अवसर पर वीरू मोदनवाल, जितेंद्र मोदनवाल, प्रदीप मोदनवाल, राज पांडे, रघुराम चौरसिया, विवेक गुप्ता, दुर्गेश गुप्ता, शिवनाथ गौतम, जितेंद्र कश्यप, सुरेश प्रजापति, अमरेश जायसवाल मौजूद रहे।

मनकापुर रेलवे स्टेशन चौराहे पर बाबा बागेश्वर हनुमान मंदिर पर मानस मंगल दल सेवा समिति एवं बाल सामाजिक कार्यकर्ताओं ने सुबह 10 बजे से पूजन हवन आरती के उपरांत प्रसाद वितरण कार्यक्रम प्रारंभ किया गया, जो शाम तक निरंतर चलता रहा। इस अवसर पर मानस मंगल दल सेवा समिति के आर के नारद, रवि मोदनवाल, पाटन सोनी, हर्षित यादव, अंश गुप्ता, दुर्गा भट्ट, गोपाल मोदनवाल, मुकेश चोबे, अमरदीप, राजदीप, आदेश सिंह प्रसाद वितरण में शामिल रहे।

करनैलगंज क्षेत्र में जगह-जगह प्रसाद वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। सीएचसी के सामने स्टॉल लगाकर बजरंगबली के भक्तों ने प्रसाद के रूप में पूड़ी सब्जी कढ़ी चावल व हलवा का वितरण किया। यहां निरंकार पाण्डेय, रजत ओझा, शिवजी दुबे, मयंकर मिश्र, विपिन शुक्ला, महेश पाण्डेय सचिन, दिवाकर पाण्डेय,
गिरजाशंकर तिवारी, पंकज ओझा, छोटे तिवारी, रिंकू शुक्ला, आशीष मिश्र, विनीत पाण्डेय, रामजीलाल मोदनवाल, जिपं सदस्य विवेक सिंह, वीरेंद्र सिंह, आयुष गुप्ता, सुमित पाठक, सितांशु तिवारी, शुभम गुप्ता, एसपी तिवारी आदि मौजूद रहे।

यह भी पढ़ेः लखनऊः शहर में लगे दो हजार से अधिक भंडारे, बड़ा मंगल पर हनुमान मंदिरों में भक्तों का लगा तांता

 

ताजा समाचार

अमित शाह ने सीआरपीएफ जवानों को दी स्थापना दिवस पर बधाई
बलिया में भीषण सड़क हादसा: हाइवे पर खड़े ट्रक में घुसी पिकअप, एक छात्र की मौत, कई घायल
IPS Transfer: दो आईपीएस अधिकारियों का हुआ तबादला, हटाए गए गाजियाबाद के DCP विवेक चंद्र यादव
प्रयागराज: चप्पल, पर्स छोड़कर नए पुल से युवती ने लगाई छलांग, खोजबीन में जुटी पुलिस
APJ Abdul Kalam की पुण्यतिथि आज: CM योगी ने दी विनम्र श्रद्धांजलि, कहा- कीर्तिमानों के लिए हमेशा याद किए जाएंगे डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम
पीलीभीत: लेखपाल साहब ने लगाई ये कैसी रिपोर्ट! शुरू होते ही रुक गया एमआरएफ सेंटर का निर्माण.., पहले कहां थे जिम्मेदार