कुर्बानी की तस्वीरें व वीडियो सोशल मीडिया पर न डाली जाएं :खालिद रशीद

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

बकरीद को लेकर जिला व पुलिस प्रशासन के साथ धर्मगुरुओं की अहम बैठक

लखनऊ, अमृत विचार। ईद-उल-अजहा (बकरीद) की तैयारियों के सम्बन्ध में ऐशबाग ईदगाह स्थित इस्लामिक सेंटर ऑफ़ इंडिया ने मंगलवार को अहम बैठक बुलाई। इस बैठक में जिला प्रशासन, पुलिस कमिश्नरेट और नगर निगम के अधिकारियों के अलावा धर्मगुरुओं ने शिरकत की।

इस्लामिक सेंटर ऑफ़ इंडिया के चेयरमैन मौलाना खालिद रशीद की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में सुरक्षा व्यवस्था, सफाई, बिजली व पानी की आपूर्ति और यातायात व्यवस्था को लेकर विचार विमर्श किया गया। बकरीद का त्योहार 17 जून को है। इस मौके पर बड़ी संख्या में मुसलमान ईदगाह और शहर की विभिन्न मस्जिदों में नमाज अदा करेंगे। ईदगाह में बकरीद की नमाज सुबह 10 बजे से होगी।

इस बैठक में मौलाना खालिद रशीद फिरंगीमहली ने कहा कि जिला प्रशासन और नगर निगम की जिम्मेदारी है कि बकरीद से पहले ईदगाह और सभी मस्जिदों के आसपास सफाई व्यवस्था सुनिश्चित कराएं और बिजली व पानी की आपूर्ति सुनिश्चित करें। मौलाना ने कहा कि बकरीद की कुर्बानी 17, 18 व 19 जून को होगी। कुर्बानी के जानवरों के आने-जाने में किसी भी तरह की रुकावट न लगाई जाए। मौलाना ने मुसलमानों से भी कहा है कि कुर्बानी की तस्वीरें व वीडियो सोशल मीडिया पर न डाली जाएं।

मौलाना ने कहा कि बकरीद के दिन आवारा जानवरों को नमाज के समय बंद रखा जाए। वजू के लिए मस्जिदों के पास पानी के टैंकरों का इंतजाम किया जाए। उन्होंने कहा कि त्योहार के मौके पर शहर और प्रदेश की गंगा-जमुनी तहजीब का ख़ास ख्याल रखा जाए। यह मौका यह सन्देश देने का भी है कि यहां सभी धर्मों के लोग मिलजुलकर रहते हैं।

इस बैठक में संयुक्त पुलिस आयुक्त उपेन्द्र कुमार अग्रवाल ने कहा कि अमन कायम रखने में प्रशासन के साथ नागरिकों की अहम भूमिका होती है। उन्होंने कहा कि कुर्बानी के लिए जानवरों के आने-जाने में कोई रुकावट नहीं डाली जायेगी। उन्होंने कहा कि सार्वजनिक स्थानों पर कुर्बानी न की जाए। गोश्त को खोलकर न ले जाया जाए। जानवरों के खून और बेकार अवयवों को नाली में न बहाया जाए। इस सिलसिले में क़ानून पर पूरी तरह से अमल किया जाए।

डीसीपी वेस्ट दुर्गेश कुमार ने कहा कि बकरीद के मौके पर सुरक्षा की अच्छी से अच्छी व्यवस्था की जायेगी। राजधानी के अमन के साथ किसी को भी खिलवाड़ नहीं करने दिया जाएगा। एडीसीपी वेस्ट विश्वजीत श्रीवास्तव ने कहा कि शहर के जिम्मेदार लोगों के साथ मिलकर हम काम करते हैं और सभी त्योहार गंगा-जमुनी तहजीब के साथ ही मनाये जाते हैं।

बैठक में एडीशनल म्युनिस्पल कमिश्नर अरुण कुमार गुप्ता, मौलाना मोहम्मद मुश्ताक, मौलाना आदिल नदवी, रफीक अहमद, इमरान कुरैशी और सिविल डिफेन्स के चीफ वार्डेन अमर नाथ मिश्रा ने अपने विचार व्यक्त किये।

ये भी पढ़ें -लखनऊ: बिना टिकट वंदे भारत में चढ़े यात्रियों का वीडियो वायरल, आरपीएफ ने बाहर निकाला

संबंधित समाचार