अखिलेश यादव ने करहल सीट और नेता प्रतिपक्ष पद से दिया इस्तीफा, सांसद बनने के बाद PDA को करेंगे मजबूत 

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

लखनऊ, अमृत विचार। कन्नौज से सांसद और समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने करहल सीट और नेता प्रतिपक्ष के अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। सूत्रों के अनुसार उन्होंने विधानसभा अध्यक्ष के ऑफिस में अपना इस्तीफा रिसीव करा दिया है। सूत्रों के अनुसार अखिलेश यादव अपने पीडीए को मजबूत करने का काम करेंगे। इसके अलावा एक और खबर सामने आ रही है जिसके मुताबिक फैजाबाद लोकसभा सीट से नवनिर्वाचित सांसद अवधेश प्रसाद ने भी मिल्कीपुर सीट से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने ने भी अपना इस्तीफा विधानसभा अध्यक्ष को भेजा है। 

गौरतलब है कि अखिलेश यादव ने बीते विधानसभा चुनावों में यूपी की करहल सीट से जीत दर्ज की थी। वहीँ हाल ही में संपन्न चुनावों में वो लोकसभा की कन्नौज सीट से सांसद चुने गए हैं। इन चुनावों में इंडिया गठबंधन के साथ मिलकर समाजवादी पार्टी ने चुनाव लड़ा था। 

ये भी पढ़ें - मैं इस दुविधा में हूं कि वायनाड का सांसद बना रहूं या रायबरेली का: राहुल गांधी 

संबंधित समाचार