कासगंज: मानकों के विपरीत कराया जा रहा पुलिया का निर्माण, स्थानीय लोगों ने जताई आपत्ति

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

गंजडुंडवारा, अमृत विचार: नगर पालिका परिषद के ठेकेदार द्वारा नगर के विभिन्न इलाकों में कराए जा रहे कार्य मानक के विपरीत कराए जा रहे हैं। इसको लेकर पहले भी शिकायत की जा चुकी है। अब कस्बे के बार्ड नंबर 17 में शेरवानी स्कूल के पास चल रहे पुलिया निर्माण कार्य का एस्टीमेट और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पालिका प्रशासन में हड़कंप मच गया। स्थानीय लोगों ने इस पर आपत्ति जताई है कार्रवाई की मांग की है। 

स्थानीय लोगां का कहना है कि पुलिया निर्माण में सरिया आदि का प्रयोग एस्टीमेट के अनुरूप नहीं किया जा रहा है। जबकि यह पुलिया बाईपास मार्ग पर आवागमन का मुख्य साधन है। अगर इस तरह पुलिया निर्माण हुआ तो यह बहुत जल्द टूट जाएगी। 

समाजवादी पार्टी के नगर अध्यक्ष तारिक महमूद, सभासद मनोज कुमार, रवि शाक्य,अब्दुल कादिर, आले इमरान ने पालिका प्रशासन से मांग की है कि मामले में जांच कर गुणवत्ता पूर्ण न पाए जाने पर कार्रवाई की जाए। नागरिकों ने इस संबंध में अधिशासी अधिकारी से मुलाकात कर उन्हें भी प्रार्थना पत्र दिया है। जिसमें चेतावनी दी गई है कि यदि पुलिया का निर्माण की गुणवत्ता सही नहीं कराई गई तो मामला उच्च अधिकारियों के संज्ञान में लाया जाएगा। 

पुलिया निर्माण कार्य की जांच कराई जाएगी और गलत कार्य पाए जाने पर संबंधित ठेकेदार का भुगतान रोक कर उसे ब्लैकलिस्टेड करने की कार्यवाही की जाएगी- सुनील कुमार, अधिशासी अधिकारी

यह भी पढ़ें- कासगंज: गंगा दशहर पर्व को लेकर पालिका ने शुरू की तैयारियां 

संबंधित समाचार