कासगंज: महिला का शव मिलने से हड़कंप, हत्या की आशंका
कासगंज, अमृत विचार: घर से चार दिन पूर्व निकली महिला का शव अमांपुर थाना क्षेत्र में सहावर मार्ग पर पारानगर के समीप बंबा में मिला है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। महिला के शव को लेकर तरह तरह की चर्चाएं हैं। हत्या की भी आशंका व्यक्त की जा रही है।
पारानगर के लोगों मंगलवार देर शाम बंबा में एक महिला का शव उताराता हुआ देखा। सूचना थाना पुलिस को दी गई।
जानकारी मिलते ही अमांपुर के इंस्पेक्टर पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए। उन्होंने ग्रामीणों से सहयोग से शव को बंबे से निकलवाया और उसकी शिनाख्त के प्रयास किए। काफी प्रयास के बाद शव की पहचान शहर के मुहल्ला बड्डू नगर निवासी फरजाना पत्नी नईम के रूप में हुई । पुलिस ने घटना की जानकारी परिजनों को दी।
मौके पर पहुंचे पति ने शव की पहचान अपनी पत्नी फरजाना के रूप में की है। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। घटना को लेकर लोगों में चर्चा है कि चेहरे पर चोट के निशान है इससे प्रतीत होता है कि महिला की हत्या कर शव फेंका गया है। वहीं चर्चा है कि महिला ने नहर में कूदकर खुदकुशी की है और शव बहता हुआ बंबे में आ गया है।
महिला फरजाना का शव मिला है। वह कासगंज के मुहल्ला नवाब की रहने वाली है। पति ने नईम ने बताया कि उसकी पत्नी मानसिक रूप से बीमार थी और बीती नौ जून को घर से निकल आयी थी- मनोज शर्मा, क्राइम इंस्पेक्टर
यह भी पढ़ें- कासगंज: मानकों के विपरीत कराया जा रहा पुलिया का निर्माण, स्थानीय लोगों ने जताई आपत्ति
