कासगंज: यात्रियों के लिए खुशखबरी, रेलवे चलाएगा जोधपुर और मऊ ग्रीष्मकालीन साप्ताहिक ट्रेन 

Amrit Vichar Network
Published By Afzal Khan
On

कासगंज, अमृत विचार। रेल प्रशासन द्वारा यात्रियों की सुविधा के दृष्टिगत जोधपुर और म्ऊ-जोधपुर विशेष ग्रीष्मकालीन साप्ताहिक ट्रेन का संचालन किया जाएगा। यह गाड़ी जोधपुर से 15 से 29 जून को प्रत्येक शनिवार एवं मऊ से 17 जून से एक जुलाई तक प्रत्येक सोमवार को चलाई जाएगी। विशेष गाड़ी में चार एसी सहित कुल 18 कोच लगाए जाएंगे। 

पूर्वोत्तर रेलवे इज्जतनगर मंडल डीआरएम के पीआरओ राजेंद्र सिंह ने बताया कि रेल प्रशासन द्वारा यात्रियों की सुविधा के दृष्टिगत स्पेशल गाड़ी चलाई जा रही है। गाड़ी संख्या 04823 जोधपुर-मऊ ग्रीष्मकालीन साप्ताहिक विशेष गाड़ी 15 से 29 जून तक प्रत्येक शनिवार को जोधपुर से 17.30 बजे प्रस्थान कर कासगंज स्टेशन से 06.05 बजे पहुंचेंगी। यहां से यह से फर्रुखाबाद होती हुई शनिवार को मऊ 23.20 बजे पहुचेगी।

गाड़ी संख्या 04824 मऊ-जोधपुर ग्रीष्मकालीन साप्ताहिक विशेष गाड़ी 17 जून से 01 जुलाई तक प्रत्येक सोमवार को मऊ से 04.00 बजे प्रस्थान कर मुहम्मदाबाद, आजमगढ़ होती हुई कासगंज  18.00 बजे पहुंचेगी। हाथरस सिटी, मथुरा जंक्शन होते हुए यह गाड़ी मंगलवार को जोधपुर 08.55 बजे पहुंचेगी। उन्होंने बताया कि इस गाड़ी में वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के चार, शयनयान श्रेणी के 10, सामान्य द्वितीय श्रेणी के दो तथा एल.एस.एल.आर.डी. के दो सहित कुल 18 कोच लगाए गए हैं।

ये भी पढ़ें। कासगंज: सोरों फार्मर फेड प्रोड्यूसर कंपनी के गोदाम और कार्यालय से लाखों की चोरी 

संबंधित समाचार