बरेली: शीशम के पेड़ पर लटका मिला युवक का शव, तफ्तीश में जुटी पुलिस

Amrit Vichar Network
Published By Moazzam Beg
On

बरेली, अमृत विचार। थाना भमोरा क्षेत्र में रेलवे क्रासिंग के पास शीशम के पेड़ पर एक 21 वर्षीय युवक का शव पेड़ से लटका मिला। वहां से गुजरने वाले लोगों ने जब पेड़ से लटका शव देखा तो हड़कंप मच गया। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव की पहचान कराने की कोशिश की लेकिन शव की शिनाख्त नहीं हो सकी। 

थाना भमोरा रेलवे क्रासिंग के पास मंदिर के बराबर से जंगल को जाने वाले रास्ते पर आज दोपहर के समय लोगों ने शीशम के पेड़ से लटका हुआ एक शव देखा। शव देखकर वहां हड़कंप मच गया। तुंरत ही लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी।

मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पेड़ से उतारकर शिनाख्त कराने की कोशिश की। लेकिन पहचान नहीं हो सकी। शव का अज्ञात में पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक नीले कलर की शर्ट और नीले कलर का ट्राउजर पहना हुआ है। उसके दाहिने हाथ पर राहुल गुदा हुआ है।

ये भी पढे़ं- बरेली नगर निगम: टैक्स सुपरिटेंडेंट साहब के थक गए हाथ! कर्मचारी से करानी पड़ी मसाज, VIDEO वायरल

 

 

संबंधित समाचार