लखनऊ: 200 केंद्रों पर बीएससी-एमएससी नर्सिंग परीक्षा का आयोजन
लखनऊ, अमृत विचार। अटल बिहारी वाजपेई मेडिकल यूनिवर्सिटी की ओर से बीएससी, एमएससी नर्सिंग की प्रवेश परीक्षा आयोजित की जा रही है। शहर में लगभग 200 केंद्रों पर परीक्षा का आयोजन किया गया है। परीक्षा सुबह 11:00 बजे से दोपहर 2:20 बजे तक होगी। सभी केंद्रों पर बायोमिट्रिक हाजिरी की व्यवस्था की गई है। सुबह से ही परीक्षा केंद्रों के बाहर अभ्यर्थी और अभिभावक पहुंच गए हैं। भीड़ को व्यवस्थित करने के लिए पुलिस भी मौजूद है।
ये भी पढ़ें -उपभोक्ताओं से अभद्रता करने पर लखनऊ में कैशियर निलंबित
