लखनऊ में महिला चोरों के गैंग ने स्वास्थ्य अधिकारी के घर लाखों की चोरी को दिया अंजाम
लखनऊ, अमृत विचार। राजधानी में महिला चोरों का गैंग सक्रिय है। मिली जानकारी के अनुसार बीते 7 जून को आशियाना इलाके में इस गैंग ने स्वास्थ्य विभाग के जॉइंट डायरेक्टर संदीप गुलाटी के घर लाखों की चोरी को अंजाम दिया है। इस घटना का एक सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। जिसमें पांच से छह महिला चोर अपने चेहरे ढके हुए नजर आ रही हैं।
इन्होने मेन गेट का लॉक तोड़कर पूरे घर की कीमती वस्तुओं को चुरा लिया। इस मामले की रिपोर्ट आशियाना थाने में दर्ज की गई है। फिलहाल पुलिस इस महिला गैंग की तलाश कर रही है। वहीँ स्थानीय लोगों का कहना है कि दिन के समय कूड़ा बीनने वाली महिलाएं ही इस घटना में शामिल हैं, उन्होंने पुलिस पर लापरवाही का भी आरोप लगाया है।
ये भी पढ़ें -आगरा एक्सप्रेस-वे पर बस में लगी भीषण आग, ड्राइवर ने सवारियों को सुरक्षित बाहर उतारा
