हल्द्वानी: Air Ambulance से दिल्ली एम्स शिफ्ट किए जाएंगे बिनसर वनाग्नि में झुलसे चारों घायल

Amrit Vichar Network
Published By Bhupesh Kanaujia
On

हल्द्वानी, अमृत विचार। अल्मोड़ा के बिनसर क्षेत्र में हुई वनाग्नि में गंभीर रूप से झुलसे चारों घायल कर्मचारियों को दिल्ली एम्स शिफ्ट किया जा रहा है जिन्हें लेने के लिए दो एयर एंबुलेंस पंतनगर पहुंच रही हैं। 

कुमाऊं आयुक्त दीपक रावत ने बताया कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर अल्मोड़ा के बिनसर क्षेत्र में हुई वनअग्नि में गंभीर रूप से झुलस कर घायल हुए कर्मचारियों के लिए दिल्ली से दो एयर एंबुलेंस पंतनगर पहुंच रही हैं जिसके बाद सुशीला तिवारी अस्पताल से सभी घायलों को दिल्ली के सफदरजंग स्थित अस्पताल में बर्न यूनिट में भर्ती कराया जाएगा।

मुख्यमंत्री के निर्देश के अनुसार वन विभाग के कर्मचारियों को प्राथमिकता के आधार पर बेहतर से बेहतर इलाज दिए जाने के निर्देश दिए गए हैं।  बता दें कि, बृहस्पतिवार को अल्मोड़ा के बिनसर अभयारण्य में भीषण आग से चार कार्मिकों की दर्दनाक मौत हुई है, उसी आग के शिकार हुए चार लोग जिंदगी और मौत से जूझ रहे हैं जिसमें एक की हालत गंभीर बनी हुई है।

संबंधित समाचार