श्रावस्ती: वन माफियों के हौसले बुलंद, बेखौफ हो रही हरे पेड़ों की कटान, वन विभाग और पुलिस भी मस्त 

Amrit Vichar Network
Published By Ankit Yadav
On

श्रावस्ती, अमृत विचार। एक तरफ सरकार पर्यावरण को संतुलित बनाए रखने के लिए लाखों की संख्या में पौधरोपण करने में जुटी है। वहीं दूसरी तरफ वन विभाग की मिली भगत से वन माफिया बैखौफ हरे पेड़ों पर कुल्हाड़ी और आरा की धार चला रहे हैं। जिले के विकासखंड गिलौला के कचनापुर कि यह तस्वीर इस बात को पुख्ता कर रही है कि लकड़ी माफिया किस तरीके से जिले में बेखौफ है। 

लकड़ी माफिया बाग में लगे हरे सागौन, आम व अन्य  प्रजाति के पौधों को काट रहे हैं। सबसे बड़ी बात तो यह है किन हरे पेड़ों की कटान का ना तो कोई परमिट है, ना ही कहीं से कोई आदेश इन हरे पेड़ों के कटान में स्थानीय पुलिस का भी सहयोग इन कटान करने वाले माफिया को मिलता रहता है। जिससे इन माफियाओं में ना तो कोई डर है और ना ही किसी बात की चिंता ऊपर से वन विभाग का सहयोग भी इन माफियाओं का हौसला अफजाई करता है।

जनपद में सरकार जहां इस वर्ष लगभग 47 लाख से ज्यादा पौधरोपण करने का लक्ष्य निर्धारित किया है। वहीं लकड़ी माफिया सरकार की मनसा को धूल धूसित करते नजर आ रहे हैं। पर्यावरण प्रेमियो ने जिले में हो रहे अंधाधुंध हरे पेड़ों की कटान पर रोक लगाने की मांग की है।

ये भी पढ़ें:- अयोध्या: ग्रहों की चाल जानने के लिए जातक भाग्य फल प्रदर्शिका महत्वपूर्ण - आईजी

संबंधित समाचार