युवती की मौत पर फूलबेहड़ में बवाल: आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग पर अड़े परिजनों ने रोका अंतिम संस्कार, भारी पुलिस बल तैनात
लखीमपुर खीरी, अमृत विचार: थाना व कस्बा फूलबेहड़ निवासी 18 वर्षीय गौरी की मौत के मामले में पुलिस की लापरवाही उस पर भारी पड़ गई। पोस्टमार्टम के बाद घर पहुंचे शव का परिजनों ने अंतिम संस्कार रोक दिया। उनका कहना है कि जब तक पांचों आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हो जाती। वह शव का अंतिम संस्कार नहीं करेंगे। हिंदू संगठनों के लोग भी मृतका के घर पहुंच गए। मृतका के घर पर कई थानों की पुलिस तैनात की गई है। पुलिस अधिकारी परिवार को मनाने की कोशिश में जुटे हैं।
कस्बा निवासी गुड्डू रस्तोगी की 18 वर्षीय पुत्री की गुरुवार की रात संदिग्ध हालत में जिला अस्पताल में मौत हो गई थी। परिजनों का आरोप था कि युवती के चाचा राजेश ने शातिर अपराधी नरहर निवासी कमाल और अपने परिवार के अन्य तीन लोगों के साथ मिलकर उसकी बेटी की पिटाई की थी। इससे उसकी हालत बिगड़ गई और जिला अस्पताल में मौत हो गई थी।
उन्होंने आरोपियों के खिलाफ हत्या की तहरीर दी, लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई करने के बजाय शुक्रवार को तहरीर बदलने का दबाव बनाने लगी। इससे भड़के परिजनों ने ग्रामीणों के साथ थाने के सामने रोड जाम कर प्रदर्शन किया था। पुलिस के रिपोर्ट दर्ज करने और आरोपियों की गिरफ्तारी करने के आश्वासन पर करीब चार घंटे बाद जाम खुल सका था।
शुक्रवार की शाम पोस्टमार्टम के बाद शव जब गांव पहुंचा तो परिवार वालों ने अंतिम संस्कार रोक दिया। उनका कहना था कि जब तक सभी आरोपी गिरफ्तार नहीं हो जाते। तब तक वह शव का अंतिम संस्कार नहीं करेंगे। इसकी जानकारी मिलते ही कई हिंदू संगठनों के लोग भी पीड़ित परिवार के घर पर पहुंच गए। इससे पुलिस के हाथ पैर फूल गए। बढ़ती भीड़ देख आसपास के कई थानों की पुलिस को बुला लिया गया।
सीअो समेत कई पुलिस अफसर भी मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने परिवार वालों को समझाने की कोशिश की, लेकिन वह अपनी जिद पर अड़ गए हैं। बवाल की आशंका को देखते हुए मृतका के घर पर भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। जिससे मृतका का घर छावनी में तब्दील हो गया है। पुलिस गांव और बाहरी लोगों को घर तक नहीं जाने दे रही है।
मीडिया के प्रवेश पर भी रोक लगा दी गई है। अधिकारी परिवार को मनाने में जुटे हैं, लेकिन परिवार अपनी जिद पर अड़ा हुआ है। उधर पुलिस की तीन टीमें आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापामारी कर रही हैं, लेकिन अभी तक आरोपी पुलिस के हाथ नहीं आए हैं। पुलिस और पब्लिक के बीच टकराव की आशंका बनी हुई है।
यह भी पढ़ें- लखीमपुर खीरी: चोरों ने पटेलनगर में शिक्षक के घर को बनाया निशाना, नकदी समेत उड़ाए लाखों के जेवर
