रोडवेज बसों में यात्रा करने वालों के लिए अच्छी खबर...Unnao डिपो को मिली पांच और नई बस
16 जून तक पांच और बसें मिलने पर पूरी होगी बसों की सैंच्युरी
उन्नाव, अमृत विचार। जिले से रोडवेज बसों में यात्रा करने वालों के लिये खुशी की खबर है। उन्नाव डिपो को पांच नई बसें मिल गई हैं। जिससे अब उन्नाव डिपो में बसों की संख्या 95 हो गई है। वहीं, 16 जून को पांच और बसें मिलनी हैं। जिसके बाद डिपो में बसों का बेड़ा सैंच्युरी मार देगा।
बता दें कि उन्नाव डिपो मे वर्तमान में 90 बसें थीं। यह बसें झांसी, मथुरा व दिल्ली समेत अन्य जनपदों के अलावा जिले के लोकल रूटों पर चलाई जाती हैं। ऐसे में यात्रियों को बेहतर सुविधा उपलब्ध कराने के लिए निगम की ओर से डिपो को पांच नई बसें मुहैया कराई गई हैं। जिससे अब उन्नाव डिपो के बेड़े में बसों की संख्या 95 पहुंच गई है। इन नई बसों के आने से लंबी दूरी की यात्रा करने वाले यात्रियों को काफी राहत मिलेगी।
वहीं, आगामी 16 जून को 5 और नई बसें आनी हैं। इसके बाद जिले में बसों की संख्या 100 हो जाएगी। बड़ी बात यह है कि इन नई बसों का किराया भी सामान्य होगा। सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक गिरीश चन्द्र वर्मा ने बताया कि जिले को पांच नई बसें मिली हैं। 16 जून तक पांच और नई बसें मिलनी हैं। यात्रियों को इन नई बसों की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। नई बसों का किराया सामान्य है। नई बसें आने से चालकों की भर्ती प्रक्रिया भी की जा रही है।
ये भी पढ़ें- Unnao News: अब कुर्सी-मेज में बैठकर पढ़ेंगे बेसिक स्कूलों के बच्चे...बीएसए ने फार्मेट जारी कर मांगी सूचनाएं
