Unnao News: अब कुर्सी-मेज में बैठकर पढ़ेंगे बेसिक स्कूलों के बच्चे...बीएसए ने फार्मेट जारी कर मांगी सूचनाएं
बीएसए ने फार्मेट जारी कर मांगी सूचनाएं-सीडीओ संग होगी बीईओ की बैठक
उन्नाव, अमृत विचार। शासन इस वित्तीय वर्ष में परिषदीय विद्यालयों को फर्नीचर उपलब्ध कराएगा। उच्चाधिकारियों के निर्देश पर बीएसए संगीता सिंह ने सभी बीईओ को पत्र जारी कर विद्यालयवार फर्नीचर की उपलब्धता व डिमांड के आंकड़े जुटाए हैं। सीडीओ प्रेम प्रकाश शनिवार को बीएसए की मौजूदगी में बीईओ के साथ बैठक कर विद्यालयों के कायाकल्प का खाका के संबंध में मंथन करेंगे, जिसमें फर्नीचर सहित विद्यालयों के अन्य संसाधनों पर भी चर्चा की जाएगी।
बीएसए संगीत सिंह ने जिले में तैनात सभी बीईओ को 12 जून को पत्र जारी कर फर्नीचर संबंधी डिमांड तैयार करने के निर्देश दिए थे। इस संबंध में उपलब्ध कराए गए फार्मेट में बीईओ से विद्यालयों में पहले से मौजूद फर्नीचर की जानकारी भी मांगी गई है। साथ ही पूछा गया है कि संबंधित फर्नीचर शासन की ओर से अथवा किसी संस्था की ओर से दान में प्राप्त हुआ है।
बीएसए ने फार्मेट के माध्यम से विद्यालय क्रमांक, विकास खंड का नाम, विद्यालय का नाम, विद्यालय का प्रकार, यू डायस, विद्यार्थियों की संख्या, फर्नीचर की उपलब्धता, फर्नीचर की संख्या, फर्नीचर की आवश्यकता, उपलब्ध फर्नीचर को स्त्रोत विभाग/सीएसआर/दान या विद्यालय स्तर पर की जानकारी मांगी गई है। विभागीय सूत्रों ने बताया कि सीडीओ ने शनिवार को परिषदीय विद्यालयों के कायाकल्प के संबंध में विभागीय अधिकारियों खासकर बीईओ के साथ बैठक आहूत करा रखी है।
इस दौरान उच्चाधिकारी न सिर्फ फर्नीचर के संबंध में आमने-सामने बैठाकर बीईओ से विद्यालयों के कायाकल्प पर मंथन करेंगे, बल्कि गुणवत्तापूर्ण शिक्षण कराने पर भी जोर देंगे। प्रशासनिक अधिकारी के साथ होने वाली बैठक को लेकर बीईओ में बेचैनी है। वह विद्यालयवार आंकड़ों सहित उच्चाधिकारी के सामने पहुंचने की तैयारी में जुटे हैं।
