अयोध्या: सन्तों सहित शिक्षक, कर्मचारियों एवं छात्र-छात्राओं ने ली योग की शपथ

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

अयोध्या, अमृत विचार। डॉ राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय परिसर के शिक्षकों, कर्मचारियों एवं छात्र-छात्राओं ने शनिवार को अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस में विश्व कीर्तिमान बनाने के लिए बढ़चढ़ कर आनलाइन योग शपथ में हिस्सा लिया। 

वहीं दूसरी ओर नाका हनुमानगढी के महंत रामदास ने भी मन्दिर में लोगों को आनलाइन योग की शपथ दिलाई। कुलपति प्रो प्रतिभा गोयल के मार्गदर्शन में आनलाइन योग शपथ के लिए विश्वविद्यालय व सम्बद्ध महाविद्यालय के शिक्षकगण, अधिकारीगण, कर्मचारी एवं छात्र-छात्राएं लोगों को व्यक्तिगत योग की शपथ दिलाने के लिए प्रेरित कर रहे है। 

मुहिम को आगे बढ़ाते हुए अवासीय परिसर के फार्मेसी संस्थान के निदेशक प्रो. शैलेन्द्र कुमार, बीफार्मा समन्वयक डॉ. अनिल कुमार, डीफार्मा समन्वयक डॉ. सिंधु सिंह व नाका हनुमानगढी में प्रौढ सतत शिक्षा विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. सुरेन्द्र मिश्र की मौजूदगी में महंत रामदास द्वारा काफी संख्या में लोगों को शपथ दिलाई गई। 

वहीं परिसर के कर्मचारियों ने भी शपथ सर्टिफिकेट डाउनलोड कर योग के प्रति संकल्प लिया। इस मुहिम को शिक्षकों में डॉ. अजय कुमार शुक्ला, डॉ. अंकुर श्रीवास्तव, डॉ. विमल कुमार, कुणाल अगम, विनीत भारती, विष्णु प्रसाद यादव, प्रभा मंजरी और दीपा यादव सहित अन्य संकाय के सदस्यों ने विद्यार्थियों को शपथ दिलाई।

वहीं कर्मचारी परिषद के अध्यक्ष व प्रशासनिक अधिकारी परीक्षा एवं नामांकन राजेश पाण्डेय व विभागीय कर्मचारियों में डाॅ राजेश सिंह, रवीन्द्र पाण्डेय, कृष्णा, संतराम, हरीश, संजीव श्रीवास्तव, दिलीप, अंशुमान, डाॅ आदित्य सिंह, शरीफ, प्रदीप, पंकज, शुभम, शिवानी, राजीव, रामजी, सुरेन्द्र, रामजनक, राजेन्द्र, श्यामजी सहित बड़ी संख्या में कर्मचारियों ने योग का संकल्प लेते हुए शपथ ली।

यह भी पढ़ें:-बलिया: किशोरी के साथ दुष्कर्म करने के आरोप में युवक गिरफ्तार

संबंधित समाचार