आगरा: सड़क किनारे सो रहे 80 साल के बुजुर्ग के साथ कुकर्म, आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस
आगरा। रकाबगंज थाना क्षेत्र से एक शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है, जहां शराब ठेके के सामने सो रहे बुजुर्ग के साथ नशे में धुत तीन युवकों ने अमानवीयता की सारी हदें पार कर दीं। इस दौरान एक युवक ने बुजुर्ग के साथ कुकर्म किया। जिसका विरोध करने पर अन्य युवकों ने बुजुर्ग को दबोच लिया और उठने नहीं दिया।
वहीं बुजुर्ग की आवाज सुनकर सामने की दुकान में सो रहा एक युवक जाग गया और उसने पूरी घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। जानकारी के मुताबिक, नामनेर चौराहे पर देसी शराब के ठेके के सामने गुरुवार रात को सड़क किनारे थका हारा 80 वर्षीय बुजुर्ग सो रहा था। तभी देर रात शराब के नशे में आए तीन युवकों में से एक युवक ने बल पूर्वक बुजुर्ग के साथ कुकर्म किया। जबकि विरोध करने पर उसे जकड़ लिया।
इस दौरान सामने की दुकान में सो रहा युवक शोर सुनकर जाग गया और बंद दुकान के अंदर से ही पूरी घटना का वीडियो बना लिया। जोकि सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वहीं वीडियो को संज्ञान में लेकर डीसीपी सिटी सूरज राय ने आरोपियों को गिरफ्तार करने के निर्देश दिए है। जिसके बाद पुलिस वीडियो के आधार पर आरोपियों की तलाश में जुट गई है।
यह भी पढ़ें- आगरा: IPS जे. रविंद्र गौड़ की बड़ी कार्रवाई, 7 दरोगा समेत 30 पुलिसकर्मी निलंबित, कई पर घूस मांगने का आरोप
