Hamirpur: अवैध खनन की शिकायत करना युवक को पड़ा भारी, दबंगों ने दी जान से मारने की धमकी

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Shukla
On

हमीरपुर (सुमेरपुर), अमृत विचार। मिट्टी के अवैध खनन की शिकायत करना एक युवक को महंगा साबित हुआ। शिकायत से खुन्नस खाये अवैध खनन करने वाले युवकों ने उसे गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने युवक की तहरीर पर तीन युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।

विदोखर पुरई निवासी अजय कुमार कस्बे के नेहा चौराहा के समीप ई रिक्शा की दुकान चलाता है। इसका आरोप है कि गांव निवासी सचिन कुशवाहा अपने साथी अंकित सिंह निवासी चांद थोक सुमेरपुर तथा विदोखर पुरई निवासी मनोज कुशवाहा के साथ शाम पांच बजे दुकान पर आए और मिट्टी की अवैध खनन की शिकायत करने पर गाली गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी देकर चले गए। 

पुलिस ने अजय कुमार की तहरीर पर सचिन कुशवाहा व मनोज कुशवाहा निवासी विदोखर पुरई तथा अंकित सिंह निवासी चांद थोक सुमेरपुर के खिलाफ गाली गलौज करने तथा जान से मार देने की धमकी देने का मुकदमा दर्ज किया है।

यह भी पढ़ें- Kanpur: रोडवेज में फैमिली पास को लेकर अधिकारियों व कर्मियों में हुई तनातनी, बेटिकट यात्रा व फर्जी पास पर कार्रवाई के आदेश

 

संबंधित समाचार