लोनी बॉर्डर पर ट्रेन की चपेट में आने से तीन की मौत, ट्रैक क्लियर करा रही फोर्स
गाजियाबाद, अमृत विचार। लोनी बॉर्डर पर ट्रेन की चपेट में आने से तीन लोगों की मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि ये लोग ट्रैक पार कर रहे थे। उसी दौरान सहारनपुर जा रही ट्रेन की चपेट में आने से इनकी मौत हो गई। दुर्घटना के बाद मौके पर पहुँची आरपीएफ ट्रैक को क्लियर करवा रही है। सूत्रों के अनुसार अभी तक मृतकों की पहचान नहीं हुई है। रेल अधिकारी मौके पर जांच करने पहुंचे हैं।
ये भी पढ़ें - रायबरेली में श्रमिक ने साथी पर फावड़े से किया हमला, मौत
