बदायूं: गंगा दशहरा पर रामगंगा में स्नान के दौरान शाहजहांपुर के युवक की मौत

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

रविवार सुबह लगभग नौ बजे स्नान के दौरान रामगंगा में डूबा था युवक

दातागंज, अमृत विचार। गंगा दशहरा के अवसर पर बेलाडांडी के रामगंगा घाट पर स्नान करने के दौरान एक युवक डूब गया। घाट पर शोर मच गया। गोताखोरों ने रामगंगा में छलांग लगा दी। तकरीबन तीन घंटों के बाद गोताखोरों ने शव बरामद किया। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

रविवार को गंगा घाटों पर श्रद्धालुओं की भीड़ रही। सुबह लगभग नौ बजे रामगंगा घाट पर स्नान करने पहुंचा एक युवक रामगंगा में डूब गया। घाट पर मौजूद लोगों ने उसे डूबता देखा तो शोर मचाया। घाट पर पहले से मौजूद गोताखोरों ने रामगंगा में छलांग लगा दी। पास के गांव से पंखिया जाति के लोगों भी बुलाया गया। जिन्होंने रामगंगा में युवक की तलाश की। 

लगभग तीन घंटों की मशक्कत के बाद बेलाडांडी के पुल के पास गड्ढे में लोहे की सरिया में फंसा युवक का शव बरामद हुआ। गोताखोर शव को बाहर निकाल लाए। युवक की शिनाख्त जिला शाहजहांपुर के थाना गढ़िया रंगीन क्षेत्र के गांव मरैना निवासी विमल कुमार (19) पुत्र गंगा सहाय के रूप में हुई। पुलिस ने युवक के परिजनों को सूचना दी। परिजन चीत्कार करते हुए पहुंचे।

ये भी पढे़ं- बदायूं: गंगा दशहरा पर उमड़ा आस्था का सैलाब, लाखों श्रद्धालुओं ने लगाई डुबकी

संबंधित समाचार