बलिया: PM मोदी और CM योगी को अपशब्द कहने वाले युवक को पुलिस ने लिया हिरासत में

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

बलिया। उत्तर प्रदेश में बलिया जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र में एक विशेष समुदाय के युवक द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को अपशब्द कहने तथा आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले आरोपी को पुलिस ने हिरासत में लिया है।

पुलिस सूत्रों के अनुसार राजेंद्र नगर निवासी अकबर अली नामक युवक का एक वीडियो सोमवार को सोशल मीडिया पर सार्वजनिक हुआ है जिसमें उसे पीएम मोदी और सीएम योगी के विरूद्ध आपत्तिजनक टिप्पणी करते देखा व सुना जा सकता है।

वीडियो सोशल मीडिया पर सार्वजनिक होने के बाद पुलिस ने आरोपी युवक के विरुद्ध भारतीय डंड संहिता की सुसंगत धाराओं के तहत नामजद मुकदमा पंजीकृत कर लिया है। पुलिस उपाधीक्षक गौरव कुमार ने बताया कि पुलिस सोमवार को आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। वायरल वीडियो लगभग 3 से 4 माह पुराना बताया जा रहा है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

यह भी पढ़ें:-PM Modi: तीसरी बार देश की सत्ता संभालने के बाद पीएम मोदी आज शाम को आएंगे वाराणसी, काशी विश्वनाथ मंदिर में करेंगे दर्शन-पूजन

संबंधित समाचार