हरदोई: पाली में बाइक तांगे से टकराई, मां की मौत-बेटा घायल 

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

पाली/ हरदोई, अमृत विचार। बेटी का हालचाल लेने उसकी ससुराल गई मां अपने बेटे के साथ वापस लौट रही थी,उसी बीच पाली-शाहाबाद रोड पर गोपालपुर पेट्रोल पंप के पास उसकी बाइक तांगे से टकरा गई,जिससे दोनों मां-बेटे ज़ख्मी हो गए, जिन्हें शाहाबाद सीएचसी पहुंचाया गया,जहां मां ने‌ दम तोड़ दिया,बेटे का इलाज चल रहा है।

बताया गया है कि लखीमपुर खीरी ज़िले के बरखेड़िया थाना पसिगवां के महेश की 46 वर्षीय पत्नी सुनीता दो दिन पहले पाली कस्बे के मोहल्ला काजी सराय में अपने दामाद संतोष के घर बेटी का हालचाल लेने गई हुई थी। सुनीता गुरुवार की सुबह अपने 22 वर्षीय बेटे रवि के साथ बाइक से घर वापस जा रही थी,उसी बीच पाली-शाहाबाद रोड पर गोपालपुर पेट्रोल पंप के नजदीक पहुंचते ही रवि की बाइक सामने से आ रहे तांगे से टकरा गई। जिससे सुनीता और उसका बेटा रवि ज़ख्मी हो गया,इसका पता होते ही वहां पहुंची पुलिस ने उन दोनों को एम्बुलेंस-108 से शाहाबाद सीएचसी पहुंचाया,जहां सुनीता की मौत हो गई। रवि का इलाज चल रहा है। पुलिस ने शव को कब्ज़े में लेते हुए हादसे की जांच शुरु कर दी है।

ये भी पढ़ें -UGC-NET परीक्षा रद्द: अखिलेश यादव बोले- यह देश के खिलाफ किसी की बड़ी साजिश है

संबंधित समाचार