Prayagraj: नए पुलिस आयुक्त बने तरुण गाबा, रमित शर्मा भेजे गए बरेली जोन
प्रयागराज, अमृत विचार: प्रयागराज के नए पुलिस कमिश्नर आईपीएस अधिकारी तरुण गाबा को बनाया गया है। वहीं रमित शर्मा को बरेली जोन भेजा गया है। उन्हें एडीजी बनाया गया है। आईपीएस अधिकारी तरुण गाबा 2001 बैच के आईपीएस अधिकारी है। वह इसके पहले लखनऊ में थे। आईपीएस तरुण गाबा मूल रूप से चंडीगढ के रहने वाले हैं। तरुण गाबा अगस्त, 2020 में केंद्रीय प्रतिनियुक्ति से लौटने के बाद आईजी विजिलेंस बनाये गये थे। इसके बाद योगी सरकार ने उन्हें गृह सचिव नियुक्त किया। उनकी नियुक्ति सीबीआई में भी रही हैं।
यह भी पढ़ेः लखनऊ और प्रयागराज के कमिश्नर समेत 16 सीनियर आईपीएस अधिकारियों का हुआ तबादला, देखें सूची
