लखीमपुर-खीरी: बांकेगंज चौकी इंचार्ज और भीरा का सिपाही निलंबित, अभद्रता करने और रिश्वत लेने का आरोप

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

DEMO IMAGE

लखीमपुर खीरी, अमृत विचार: एसपी गणेश प्रसाद साहा ने बांकेगंज चौकी इंचार्ज कृष्ण पाल सिंह और थाना भीरा के एक सिपाही को निलंबित कर दिया है। लोकसभा चुनाव के दौरान चौकी इंचार्ज पर पीड़ितों से अभद्रता करने के आरोप लगे थे। वहीं सिपाही पर 20 हजार रुपये रिश्वत लेने के आरोप पर कार्रवाई की गई है। 

बांकेगंज चौकी इंचार्ज कृष्ण पाल सिंह लोकसभा चुनाव के दौरान काफी चर्चा में रहे। उन पर चौकी पर आने वाले पीड़ित पुरुष और महिलाओं से अभद्रता करने के कई बार आरोप लगे थे। इससे वह एसपी के निशाने पर थे। इधर दो दिन पहले थाना भीरा क्षेत्र में पुलिस ने घर की पटाई करने के लिए अपने खेत से मिट्टी निकालकर ले जा रहे एक युवक और उसके दो बेटों को पकड़कर हवालात में बंद कर दिया था। 

बाद में उससे 20 हजार रुपये ले लिए थे। इसके बाद तीनों को ट्रैक्टर-डनलप समेत छोड़ा था। पीड़ित ने मामले की शिकायत पलिया विधायक रोमी साहनी से की थी। विधायक ने थानाध्यक्ष पंकज त्रिपाठी को जमकर खरीखोटी सुनाई थी और पूरे मामले की शिकायत पुलिस अफसरों से करने की बात कही थी। विधायक व एसअो के बीच हुई वार्ता का एक ऑडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। 

एसपी गणेश प्रसाद साहा ने मामले को गंभीरता से लेकर जांच पलिया सीअो यादवेंद्र यादव को सौंपी थी। जांच मिलने के बाद सीओ ने पीड़ित के बयान दर्ज करने के अलावा सिपाहियों से भी पूछताछ की थी। सीओ यादवेंद्र ने बताया कि प्रथम दृष्टया भीरा थाने पर तैनात सिपाही संजय और एक होमगार्ड दोषी पाए गए। सिपाही को निलंबित कर दिया गया है।

होमगार्ड पर कार्रवाई के लिए कमांडेंट को पत्र लिखा गया है। इसके अलावा जांच चल रही है। आगे जो भी तथ्य सामने आएंगे, दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। उधर एसपी गणेश प्रसाद साहा ने चौकी इंचार्ज बांकेगंज के निलंबन की पुष्टि की है। एसआई पवन प्रताप सिंह को चौकी बांकेगंज का प्रभारी बनाया है। 

यह भी पढ़ें- लखीमपुर खीरी: युकां ने नीट परीक्षा में धांधली के विरोध में किया प्रदर्शन, सौंपा ज्ञापन

संबंधित समाचार

टॉप न्यूज

मदरसा फर्जी नियुक्ति कांड: पुलिस दे रही आरोपियों की तलाश में दबिश, जिला अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के अधिकारी व कर्मचारी रडार पर
लखनऊ, कन्नौज, इटावा और वाराणसी में मिलिट्री स्कूल खोले जाने चाहिए : अखिलेश यादव
वाराणसी रेंज में पहली बार शुरू हुई व्हाट्सएप ‘बॉट’ सेवा, अब गुमनाम तरीके से दें अपराध की खबर
प्राप्त की गई डिग्री केवल शैक्षणिक उपलब्धि नहीं, बल्कि समाज के प्रति नैतिक दायित्व का प्रतीक है : केजीएमयू के 21वां दीक्षांत समारोह में बोलीं आनन्दी बेन पटेल
लखनऊ विश्वविद्यालय की ऐतिहासिक उपलब्धि: तंजानिया के शोधार्थी को भारत-तंजानिया माध्यमिक शिक्षा पर रिसर्च के लिए मिली पहली अंतरराष्ट्रीय PhD