ओवर स्पीडिंग : टेम्पो की टक्कर से बाइक सवार की मौत साथी घायल

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

अमृत विचार, हरदोई। माधोगंज थाना अंतर्गत कानपुर बाईपास सदरपुर गांव के नजदीक रविवार को तेज रफ्तार टेंपो ने बाइक में टक्कर मार दी। टक्कर लगाने से बाइक सवार छिटक कर दूर गिर पड़ा। सिर पर गहरी चोट लगने से घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई। जबकि उसका साथी गंभीर रूप से घायल हो गया। शिनाख्त के बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज घायल साथी को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया है। 

प्रभारी निरीक्षक के मुताबिक, माधोगंज थाना अंतर्गत मोहल्ला गोखले नगर निवाासी नेमिष (17) दोस्त आयुष सोनी के साथ बाइक से सदरपुर समोसा खाने के लिए आ रहे थे। वह जैसे ही वह सदरपुर गांव के पास पहुंचे तभी तेज रफ्तार टेम्पो ने बाइक पर पीछे से टक्कर मार दी। जिससे नेमिष सड़क पर गिर पड़ा और उसके सिर पर गहरी चोट लगने से मौके पर ही उसने दम तोड़ दिया। वहीं, आयुष गंभीर रुप से जख्मी हो गया। हादसे के बाद घटनास्थल पर ग्रामीणों की भीड़ एकत्र हो गई।

ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों को नजदीकी सीएसची पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने नैमिष को मृत घोषित कर दिया। वहीं गंभीर रुप से घायल आयुष को इलाज के लिए जिलाअस्पताल में रेफर कर दिया है। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि नेमिष  दो भाइयों में बड़ा था और उसका छोटा भाई प्रिंस है। फिलहाल, परिजनों की तरफ से तहरीर नहीं है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही टेम्पो चालक के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। 

यह भी पढ़ें:- पुलिस आयुक्त ने संभाला चार्ज : शहर की यातायात व्यवस्था और पुलिसिंग पर प्राथमिकता

संबंधित समाचार