Kanpur: पति बना रहा था पत्नी पर वेश्यावृत्ति करने का दबाव, मना करने पर दिया तीन तलाक, पिटाई करके घर से निकाला, पढ़ें पूरी खबर

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Shukla
On

कानपुर, अमृत विचार। जाजमऊ थानाक्षेत्र में एक महिला ने अपने पति समेत ससुरालीजनों पर दहेज के लिए वेश्यावृत्ति करने के दबाव बनाने का गंभीर आरोप लगाया है। जिसका विरोध करने पर आरोपियों ने पीड़िता को मारापीटा और घर से निकाल दिया। पीड़ित महिला के भाई ने आरोपियों के खिलाफ जाजमऊ थाने में मामला दर्ज कराया है।
  
जाजमऊ निवासी पीड़ित के अनुसार उनकी बहन का निकाह फरवरी 2023 को चमनगंज निवासी युवक के साथ हुआ था। शादी के बाद से ही आरोपी पति समेत ससुर, सास, जेठ व जेठानी उससे दहेज लाने की मांग करते थे। मांग पूरी न होने पर महिला को शारीरिक व मानसिक रूप से प्रताड़ित करते थे। इतना ही आरोपी जबरन वेश्यावृत्ति करने का दबाव बनाते थे। 

आरोप है, कि मई में आरोपियों ने दहेज में पांच लाख की मांग करते हुए महिला को मारापीटा और घर से भगा दिया। जिसके बाद पीड़िता अपने मायके आकर रहने लगी। पीड़ित ने बताया कि 19 जून को वे लोग ससुरालीजनों को समझाने भी गए लेकिन वे दहेज की मांग पर अड़े रहे। 

इसके साथ ही बहन को तीन तलाक दे दिया। आरोप है, कि पुलिस से शिकायत के बाद कार्रवाई न होने पर उन्होंने एसीपी कैंट अंजलि विश्वकर्मा से शिकायत की। इस संबंध में थाना प्रभारी अजय प्रकाश मिश्र ने बताया कि मामला दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।

यह भी पढ़ें- Kanpur: आपातकाल दिवस पर शहर में संगोष्ठियां करेगी भाजपा; प्रभारियों को दी गई जिम्मेदारी, उत्तर जिले से निकलेगा मौन जुलूस

 

संबंधित समाचार