Bareilly News: प्यार के लिए बदला धर्म, समरीन से सुमन बनकर प्रेमी संग रचाई शादी

Amrit Vichar Network
Published By Moazzam Beg
On

बरेली, अमृत विचार। यूपी के बरेली में फिर धर्म परिवर्तन का मामला सामने आया है। बरेली क्षेत्र के गांव कुआडांडा की रहने वाली समरीन ने धर्म परिवर्तन कर अपना नाम सुमन यादव रख लिया। इसके बाद उन्होंने इज्जत नगर के गांव बरकापुर के रहने वाला मित्रपाल यादव से शादी कर ली। 

मित्रपाल ने समरीन उर्फ सुमन की मांग में सिंदूर भरकर जयमाला पहनाई और 7 फेरे लेकर शादी के बंधन में बंध गए। हिंदू समाज से आने वाले मित्रपाल प्राइवेट नौकरी करते हैं। दोनों के रिश्ते में मजहब की दीवार आड़े आ गई। दरसअल  समरीन के परिजन शादी के खिलाफ थे। इस पर वो घर परिवार छोड़कर अपने प्रेमी मित्रपाल के पास पहुंच गईं। 

सोमवार रात अगस्त्य मुनि आश्रम में आचार्य केके शंखधार ने हिंदू रीति रिवाज से इन दोनों कि शादी करा दी। वहीं समरीन से बनी सुमन का कहना है कि तीन तलाक और हलाला से उन्हें डर लगता था। इसलिए उन्होंने हिंदू धर्म में आना पसंद किया और बुर्के में रहना पसंद नहीं इसलिए उन्होंने मुस्लिम धर्म छोड़कर हिंदू धर्म अपना लिया है। 

ये भी पढे़ं- बरेली: भीषण गर्मी से दो होमगार्ड की बिगड़ी तबीयत, जिला अस्पताल में भर्ती

 

संबंधित समाचार