राम मंदिर में अब वीआईपी दर्शन बंद, रंग महल को लेकर हुआ ये बड़ा निर्णय 

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

अयोध्या, अमृत विचार। राम मंदिर को लेकर कई चर्चाएं चल रही हैं। जहां एक तरफ मंदिर में बारिश के पानी के रिसाव का मामला सामने आया है तो वहीं रामलला के दर्शन में फर्जी तरीके से एंट्री करवाए जाने की भी कई घटनाएं सामने आई हैं। इसको रोकने के लिए ट्रस्ट की तरफ से एक बड़ा फैसला लिया गया है। अब वीआईपी श्रद्धालु रंगमहल बैरियर से दर्शन नहीं कर सकेंगे। पुलिस प्रशासन और ट्रस्ट के बीच हुई बैठक में आज यह निर्णय लिया गया l सिर्फ विशिष्ट पास धारकों को अब इस रास्ते जाने की अनुमति रहेगी l जबकि श्रीरामलला के सामान्य दर्शन में कोई बदलाव नहीं किया गया है। 

बताते चलें कि इससे पहले मंदिर में पुजारियों को दक्षिणा देने, चरणामृत और तिलक लगाने जैसे कई नियमों को भी बदला गया था। गौरतलब है कि मंदिर निर्माण से पहले रंगमहल बैरियर से ही श्रद्धालुओं को दर्शन कराये जाते थे। 

ये भी पढ़ें -UP cabinet meeting: पेपर लीक पर सीएम योगी सख्त, उत्तर प्रदेश में सरकार लायेगी अध्यादेश, दोषी को होगा आजीवन कारावास

संबंधित समाचार