नहर की पटरी पर रखे पत्थर को पूर्व विधायक ने हटवाया, जानें क्या है मामला  

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

चांदा/ सुलतानपुर, अमृत विचार। क्षेत्र के बैंती खुर्द टोल प्लाजा के बगल  से गुजर रही नहर की पटरी पर पत्थर के बड़े  बोल्डर लगाकर रोके गए मार्ग को खुलवाने के लिए पूर्व विधायक देवमणि द्विवेदी मौके पर पहुंचे है। सैकड़ों ग्रामीणों के साथ मौके से पूर्व विधायक ने जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक को टेलीफोन करके तत्काल खुलवाने की मांग पर आड़े हैं। सूचना पर पहुंचे तहसीलदार देवानंद तिवारी एसएचओ रविंद्र सिंह ने वार्ता करके बोल्डर जेसीबी की सहायता से हटाया गया। तब जाकर पूर्व विधायक भ्रमण पर आगे गए।

पूर्व विधायक में बताया कि किसी भी दशा में रोड को बाधित नहीं किया जाना चाहिए। तहसीलदार देवानंद तिवारी ने स्थानीय पुलिस को ताकित किया कि भविष्य में इसकी पुनरावृत्ति नहीं होनी चाहिए। आवागमन निर्वाण रूप से जारी रहना चाहिए है। स्थानीय लोगों ने बताया कि टोल टैक्स वालों ने के बोल्डर रखवाया है।

ये भी पढ़ें -सुलतानपुर: आकाशीय बिजली की चपेट में आए दो की मौत, 2 झुलसे

संबंधित समाचार