गोंडा में 50 हजार की नकदी व 7 लाख रुपये का जेवर उठा ले गए चोर, जांच में जुटी पुलिस

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

बभनजोत/ गोंडा, अमृत विचार। खोंडारे थाना क्षेत्र के महराजगंज गांव में मंगलवार की रात अज्ञात चोर‌ों एक घर में घुसकर कमरे में रखा बक्से व अलमारी का ताला तोड़ दिया और 50 हजार की नकदी व करीब 7 लाख रुपये के जेवरात उठा ले गए। सुबह जब परिवार के लोग सोकर उठे तो कमरे में रखे बक्से व अलमारी का ताला टूटा मिला। इसके बाद घटना की जानकारी हुई।  पीडित की शिकायत पर पुलिस घटना की जांच में जुटी है। 

खोंडारे थाना क्षेत्र के महराजगंज गांव के रहने वाले अशोक कुमार गुप्ता के मुताबिक मंगलवार की रात‌ जब उनका परिवार सो रहा था तभी रात मे अज्ञात चोर उनके घर में घुस गए और कमरे में रखा बक्सा व अलमारी का ताला तोड़कर उसमें रखा 50, हजार रुपये की नकदी व जेवरात उठा ले गए। जाते समय चोरों ने छत पर लगा दरवाजा भी बंद कर दिया।‌ सुबह जब परिवार के लोग लेकर उठे तो दरवाजा बंद देख शंका हुई। अशोक ने बताया कि जब वह पीछे के दरवाजे से कमरे में पहुंचे तो बक्से व अलमारी का ताला टूटा मिला। अशोक ने बताया कि चोर 0 हजार रुपये नकद, एक सोने का हार, 4 सोने का कंगन व एक पीस सोने का चेन,11 पीस सोने की अंगूठी, 3 जोडी सोने की झुमकी, 3 जोडी झाला व 4 जोड़ी चाँदी पायल, 2 जोड़ी करधन व 2 पीस माथ बेंदी, 4 पीस सोने का मंगल सूत्र व 5 पीस बच्चों के पहनने की सोने का तितली व पुरानी चाँदी 500 ग्राम चुरा ले गए। अशोक के मुताबिक करीब 7 लाख रुपये के जेवरात चोरी हुए हैं। पीडित की शिकायत पर पुलिस जांच में जुटी है।

ये भी पढ़ें -हरदोई में सड़क के किनारे झाड़ियों में मिला युवक का शव, जांच में जुटी पुलिस

संबंधित समाचार