बरेली: 14 चयनित सहायक अध्यापकों को मिले नियुक्ति पत्र, एक अनुपस्थित

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

बरेली,अमृत विचार। राजकीय माध्यमिक स्कूलों में चयनित 3317 सहायक अध्यापकों को शुक्रवार के लिए नियुक्ति पत्र बांटे गए। सभी जिलों में इसके लिए ऑनलाइन कार्यक्रम रखा गया। इसकी शुरुआत करीब दोपहर 1:00 बजे हुई। बरेली के कुल 15 शिक्षकों को नियुक्ति पत्र दिए जाने थे मगर 14 लोग ही मौजूद रहे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की …

बरेली,अमृत विचार। राजकीय माध्यमिक स्कूलों में चयनित 3317 सहायक अध्यापकों को शुक्रवार के लिए नियुक्ति पत्र बांटे गए। सभी जिलों में इसके लिए ऑनलाइन कार्यक्रम रखा गया। इसकी शुरुआत करीब दोपहर 1:00 बजे हुई। बरेली के कुल 15 शिक्षकों को नियुक्ति पत्र दिए जाने थे मगर 14 लोग ही मौजूद रहे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की कांफ्रेंस के बाद नव नियुक्त शिक्षकों को जनप्रतिनिधियों ने नियुक्ति पत्र बांटे। इस बार मुख्यमंत्री ने बरेली के किसी भी शिक्षक से बात नहीं की।

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग में बरेली के राजकीय स्कूलों के लिए 15 शिक्षकों का चयन हुआ है। शुक्रवार को इनके नियुक्ति पत्र का कार्यक्रम कलेक्ट्रेट एनआईसी में हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत दोपहर 12 बजे से होनी थी मगर किसी कारणवश कार्यक्रम दोपहर 01:00 बजे शुरू हुआ। शासन के आदेशानुसार एनआईसी में 11-11 शिक्षकों को बुलाना था जिन्हें जनप्रतिनिधियों द्वारा नियुक्ति पत्र मिलना था मगर डीआईओएस ने चयनित सभी 15 शिक्षकों को बुला लिया।

इसमें से बरेली के बढ़ेपुरा की विनीता तोमर अनुपस्थित रहीं। कार्यक्रम में नगर विधायक अरुण कुमार, फरीदपुर विधायक श्याम बिहारी लाल, भरतौल विधायक पप्पू भरतौल की तरफ से उनके पुत्र विक्की भरतौल, डीएम नितीश कुमार, जेडी प्रदीप कुमार, डीआईओएस डा. अमरकांत सिंह, राजकीय स्कूल तलगौटिया के प्रधानाचार्य सुभाष मौर्य समेत अन्य लोग मौजूद रहे।

“मेरा चयन राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय नवीनगर में अंग्रेजी के शिक्षक के लिए हुआ है। आज मैं बहुत खुश हूं। मेरी कोशिश रहेगी कि मैं मुख्यमंत्री के आदेशों का पूरी तरह से पालन करूं।” -सारिका यादव, बरेली

“राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बड़ेपुरा में जीव विज्ञान के शिक्षक के लिए मेरी नियुक्ति हुई है। मैं बहुत खुश हूं, बहुत दिनों से इसका इंतजार था। अब आकर पूरा हुआ है।” -दीपाली मिश्रा, बरेली

“मेरा चयन राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय क्योलड़िया के लिए हुआ है। यहां मुझे जीव विज्ञान पढ़ाना है। इस दिन के लिए मैंने बहुत मेहनत की थी जिसका परिणाम आज मिला है। मुझे बहुत खुशी है।” -जूली सिंह, शाहजंहापुर

“उच्च प्राथमिक विद्यालय ज्योतिजागीर में गृह विज्ञान पढ़ाने के लिए मेरा चयन हुआ है। मुझे बहुत खुशी हो रही है। आज का दिन मेरे लिए सबसे ज्यादा खुशी का दिन है क्योंकि मेरा सपना पूरा हुआ है।” -सरिता, बरेली

संबंधित समाचार