Unnao City News: बाग में सो रहे वृद्ध की हत्या; कनपटी पर नुकीली चीज से किया गया वार, इलाके में फैली सनसनी

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Shukla
On

उन्नाव, अमृत विचार। फतेहपुर चौरासी थाना अंतर्गत मन्ना नगरी गांव में घर से दूर बाग में सो रहे वृद्ध की अज्ञात लोगों ने हत्या कर दी। सुबह जब बेटा बाग पहुंचा तो पिता का खून से लथपथ शव देख उसे घटना की जानकारी हुई। सूचना पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल में जुटी है। घटना के बाद मृतक के परिजन रो-रोकर बेहाल हैं।

बता दें मन्ना नगरी गांव निवासी बुधई (65) खेती किसानी का काम करता था। बुधई घर से 2 किलोमीटर स्थित अमरूद के बाग में रहता था। बीती रात अज्ञात लोगों ने बुधई की हत्या कर दी। सुबह बेटा सुनील जब बाग पहुंचा तो पिता का खून से लथपथ सब देख उसके होश उड़ गये। 

चीख पुकार सुन वहां मौजूद तमाम ग्रामीणों की भीड़ एकत्र हो गयी। ग्रामीणों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। सूचना पर एएसपी प्रेमचंद व क्राइम इंस्पेक्टर जेपी यादव ने मौके पर पहुँच कर जांच पड़ताल की। एएसपी प्रेमचंद ने बताया कि वृद्ध की कनपटी पर किसी नुकीली चीज से वार हत्या की गयी है। मामले की जांच की जा रही है पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत का कारण स्पष्ट हो सकेगा। पुलिस गांव के ही कुछ लोगों से शक के आधार पर पूछताछ कर रही है।

यह भी पढ़ें- Banda: आकाशीय बिजली की चपेट में आने से चाचा-भतीजे की मौत, तीसरा गंभीर रूप से झुलसा, अस्पताल में भर्ती

 

संबंधित समाचार