रामपुर: हापुड़ में हुए सड़क हादसे में भोट के युवक की मौत , तीन साथी घायल

Amrit Vichar Network
Published By Afzal Khan
On

भोट, अमृत विचार। दिल्ली एयरपोर्ट से वापस लौट रहे भोट क्षेत्र के यात्रियों की हापुड़ के पास दिल्ली रोड पर हाईवे किनारे खड़ी पिकअप से टकरा गई। हादसे में कार सवार एक युवक की मौत हो गई व चालक समेत तीन लोग घायल हो गए। घायलों को स्थानीय पुलिस ने चिकित्सालय में भर्ती कराया है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है। वहीं हादसे में युवक की मौत की सूचना पर उनके घर में कोहराम मच गया और रोते-बिलखते परिजन हापुड़ रवाना हो गए ।

थाना क्षेत्र के कुकरीखेड़ा निवासी 40 वर्षीय नूर अहमद पुत्र हाजी छोटे शुक्रवार की शाम को अपने फुफेरे भाई को दिल्ली एयरपोर्ट तक छोड़ने गए थे। उनके साथ उनके रिश्तेदार खौद निवासी जमशेद व आकानगर निवासी सलीम भी थे। कार को शहजादनगर थाना क्षेत्र के फैजुल्लानगर गांव निवासी शाहिद उर्फ शमशेर चला रहा था। देर रात अपने फुफेरे भाई को एयरपोर्ट पर छोड़कर वह कार से वापस लौट रहे थे। शनिवार सुबह करीब पांच बजे हापुड़ में राजा जी ढाबे के पास पहुंचते ही कार चालक को नींद की झपकी आने के कारण उनकी कार हाईवे किनारे खड़ी पिकअप से टकरा गयी।

हादसे में कार सवार सभी लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद मौके पर राहगीरों की भारी भीड़ लग गयी व थाना पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने सभी घायलों को जिला चिकित्सालय भिजवाया। जहां चिकित्सकों ने नूर अहमद को मृत घोषित कर दिया। वहीं गंभीर रूप से घायल अन्य लोगों को मेरठ रेफर कर दिया। परिजनों के अनुसार अन्य घायलों का मेरठ अस्पताल में उपचार चल रहा है।

सोशल मीडिया पर जमकर हुआ वीडियो वायरल
रामपुर की कार का नंबर हो जाने के कारण लोगों ने वीडियो सोशल मीडिया पर डाल दिया था। उसके बाद वीडियो तेजी के साथ पूरे जिले  में वायरल हो गया। बाद में पता चला कि मृतक भोट थाना क्षेत्र का रहने वाला है। जानकारी  मिलने के बाद परिजन हापुड़ के लिए रवाना हो गए। वहीं घर पर महिलाओं का रोना पीटना मचा हुआ है। समाचार लिखे जाने तक शव घर पर नहीं पहुंचा था। 

ये भी पढ़ें। रामपुर: फिल्म अभिनेता मुराद रामपुरी के नाम से बनी सड़क 

संबंधित समाचार