Leon Masters : विश्व चैंपियन विश्वनाथन आनंद ने 10वीं बार जीता लियोन मास्टर्स का खिताब 

Amrit Vichar Network
Published By Bhawna
On

लियोन (स्पेन)। पांच बार के विश्व चैंपियन विश्वनाथन आनंद लियोन मास्टर्स के फाइनल में स्पेन के जैमे सैंटोस लटासा को 3-1 से हराकर यहां दसवीं बार चैम्पियन बनें। आनंद ने 28 साल पहले 1996 में यहां अपना पहला खिताब जीता था। इस प्रारूप में चार खिलाड़ी शामिल थे, जिसमें आनंद और उनके हमवतन अर्जुन एरिगैसी के अलावा बुल्गारिया के वेसेलिन टोपालोव और लटासा शामिल थे। इसमें 20-20 मिनट के चार गेम खेले जाते हैं जिसमें हर चाल के बाद खिलाड़ियों को अगली चाल चलने के लिए 10 सेकंड अधिक मिलते हैं। 

विश्व रैंकिंग में चौथे स्थान पर काबिज अर्जुन को दूसरे सेमीफाइनल में लटासा ने 2.5-1.5 के स्कोर से हराकर उलटफेर किया था। इससे पहले शुरुआती सेमीफाइनल में टोपालोव के खिलाफ आनंद ने तीसरे गेम में जीत दर्ज की जबकि तीन और गेम बराबरी पर छूटे। भारतीय दिग्गज ने  2.5-1.5 से जीत के साथ फाइनल में जगह पक्की की थी। 

ये भी पढ़ें : आरसीबी के नए बल्लेबाजी कोच बने दिनेश कार्तिक, बोले- पेशेवर स्तर पर कोचिंग को लेकर रोमांचित हूं

 

संबंधित समाचार