Kanpur News: आईटीआई अनुदेशकों पर छह हजार मांगने का आरोप, लिखित शिकायत प्रधानाचार्य से, शुरू की गई जांच

Amrit Vichar Network
Published By Nitesh Mishra
On

कानपुर में आईटीआई पांडुनगर में अनुदेशकों पर छह हजार मांगने का आरोप

कानपुर, अमृत विचार। आईटीआई पांडु नगर में छात्रों ने अपने ही अनुदेशक पर प्रैक्ट्रिकल फीस के नाम पर छह हजार रुपये मांगने का आरोप लगाया है। छात्रों का कहना है कि उन्हें धमकी दी गई है कि रुपये नहीं देने पर फेल कर दिया जाएगा। छात्रों की लिखित शिकायत पर प्रधानाचार्य ने कहा है कि मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी। 

राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई) पांडु नगर में विभिन्न ट्रेडों में प्रशिक्षण ले रहे प्रशिक्षुओं ने अनुदेशकों पर प्रैक्टिकल और पास करने के एवज में छह हजार रुपये की वसूली का आरोप लगाया है। प्रशिक्षुओं ने लिखित शिकायत में कहा है कि वर्ष भर में केवल तीन सौ रुपये प्रैक्टिकल फीस जमा होती है, लेकिन अनुदेशक छह हजार रुपये तक वसूल रहे हैं।

ये राशि दे पाने में असमर्थता जताने पर अनुदेशक फेल करने की धमकी देते हैं।  मामले की प्रधानाचार्य डॉ. नरेश कुमार से शिकायत की गई है। इस बीच रविवार शाम लखनऊ स्थानांतरित हुए प्रधानाचार्य डा. नरेश कुमार ने बताया कि बच्चों ने शिकायत दी थी, जिस पर संज्ञान लेकर जांच कराई। अधिक फीस की मांग नहीं करने और शिकायत सही मिलने पर कार्रवाई किए जाने का आदेश जारी किया गया है।

अमित पटेल बने नए प्रधानाचार्य

व्यावसायिक शिक्षा विभाग ने नोडल आईटीआई, पांडु नगर में दो साल से कार्यरत प्रधानाचार्य डॉ. नरेश कुमार का तबादला लखनऊ किया है। उनके स्थान पर अमित पटेल को प्रधानाचार्य पद पर नियुक्त किया गया है।

ये भी पढ़ें- Kanpur Bikru Kand: बिकरू कांड के चार साल पूरे; विकास दुबे गैंग ने खेली थी खून की होली, सीओ समेत आठ पुलिसकर्मी हुए थे शहीद

संबंधित समाचार