Cyber Fraud: साइबर ठगों ने युवक के क्रेडिट कार्ड से निकाले दो लाख...FIR के लिए दो थानों के लगाता रहा चक्कर

Amrit Vichar Network
Published By Nitesh Mishra
On

कानपुर में साइबर ठगों ने युवक के क्रेडिट कार्ड से निकाले दो लाख

कानपुर, अमृत विचार। ग्वालटोली थानाक्षेत्र निवासी युवक से खुद को बैंककर्मी बताते हुए साइबर ठग ने क्रेडिट कार्ड से सर्विस हटाने की बात कहकर दो बार में करीब दो लाख रुपये उड़ा दिए। पीड़ित ने मामले की शिकायत साइबर सेल और ग्वालटोली थाने में की। 

ग्वालटोली मकबरा निवासी नजमुद्दीन स्वरूप नगर स्थित एक ज्वैलरी शोरूम में काम करते हैं। 26 जून की शाम को उनके मोबाइल पर एक कॉल आई और बात करने वाले ने खुद को इंडसइंड बैंक कर्मी रिया बताया। बातचीत के दौरान बैंक कर्मी ने क्रेडिट कार्ड में लगी सर्विस हटवाने की बात कही और एक लिंक भेजा। पीड़ित ने जैसे ही लिंक खोला, वैसे ही उनके क्रेडिट कार्ड से दो बार में करीब दो लाख रुपये निकल गए।

रुपये निकलने के बाद पीड़ित को अपने साथ हुई ठगी का एहसास हुआ। उसने मामले की शिकायत ग्वालटोली थाने में की मगर वहां तैनात पुलिस कर्मियों ने स्वरूप नगर थाने जाने को कहा।  पीड़ित दोनों थानों के चक्कर लगाता रहा, सुनवाई नहीं हुई। इस पर उसने  शिकायत डीसीपी सेंट्रल आरएस गौतम से की। उनके आदेश के बाद  ग्वालटोली पुलिस ने तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरू की है।

ये भी पढ़ें- Kanpur: सचिवालय में नौकरी दिलाने के नाम पर लाखों की ठगी...पीड़ित ने कमिश्नर को किया फोन, मदद मिली

संबंधित समाचार