बहराइच में जलभराव के बीच निकलने को मजबूर हैं ग्रामीण, किया प्रदर्शन

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

खैरीघाट/बहराइच, अमृत विचार। जिले की ग्राम पंचायत रखौना निवासी ग्रामीणों ने जल भराव की समस्या से परेशान होकर बृहस्पतिवार को नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया। सभी ने खंड विकास अधिकारी को ज्ञापन भेजकर समस्या ने निजात दिलाने की मांग की।

शिवपुर विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत रखौना के मजरा तकिया में जल निकासी के लिए नालियों का निर्माण नहीं हुआ है। इसके चलते पानी लोगों के घरों में भर रहा है। जल निकासी न होने के चलते गंदा पानी घरों में प्रवेश कर रहा है। इसके विरोध में बृहस्पतिवार को ग्रामीणों ने नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया। गांव निवासी अली हुसैन, अकबर, शमशाद, रामकुमार राधेश्याम, नानकुन्ने, कुट्टू अली और समरी देवी का कहना है कि ग्राम प्रधान और अन्य अधिकारी कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं, जिससे जल निकासी की समस्या का समाधान नहीं हो पा रहा है। सभी ने प्रदर्शन के बाद बीडीओ को ज्ञापन भेजा।

ये भी पढ़ें -बाराबंकी: शहरवासियों को जाम से निजात दिलाने के लिए यातायात प्रभारी ने शुरू की ये पहल

संबंधित समाचार