Kanpur: सावन की तैयारियां शुरू; कांवड़ मार्ग होंगे ठीक, शिवालयों पर रहेगा विशेष ध्यान, नगर निगम ने 11 विभागों को दी जिम्मेदारी

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Shukla
On

कानपुर, अमृत विचार। सावन की शुरुआत 22 जुलाई से हो रही है। इससे पहले ही शासन के निर्देश पर शहर के शिवालयों पर विशेष व्यवस्था की तैयारी शुरू हो गई है। अपर नगर आयुक्त ने जलकल और नगर निगम के 11 विभागों की जिम्मेदारी तय कर दी है। इन विभागों के अधिकारी व कर्मचारी मंदिरों के पास सफाई, मार्गप्रकाश, सड़क मरम्मत, पेयजल व्यवस्था, चूना छिड़काव के साथ शहर से होकर गुजरने वाले कांवड़ मार्गों को भी दुरुस्त करेंगे।

अपर नगर आयुक्त तृतीय ने आदेश जारी कर कहा कि कोतवाली स्थित कैलाश मंदिर, शिवाला मंदिर, खेरेपति, बाबा सिद्धनाथ, वनखंडेश्वर मदिंर, बाबा आनंदेश्वर मंदिर, जागेश्वर मंदिर, बर्रा भोलेश्वर मंदिर में अधिक संख्या में सावन के समय श्रद्धालुओं की भीड़ रहती है, जिसको देखते हुए उन्होंने जलकल, मुख्य अभियंता सिविल, प्रभारी अधिकारी मार्गप्रकाश, समस्त जोनल अधिकारियों से कहा कि शिवालयों के आस-पास उच्च कोटि की सफाई व्यवस्था की जाये। विशेष रूप से सफाई कार्मिकों की तैनाती की जाये। पेयजल के लिये शत प्रतिशत व्यवस्था की जाये। 

नगरीय क्षेत्र में कांवड़ मार्गों की विशेष सफाई की जाये। शिव मंदिरों के पास लाइटिंग को दुरुस्त किया जाये। शौचालयों की व्यवस्था करने के साथ यह भी देखा जाये कि कांवड़ यात्रा के दौरान प्रतिबंधित प्लास्टिक के उत्पादन पर पूर्णतया रोक लगे। कूड़े-कचरे को डस्टबिन में डाला जाये। उन्होंने संबंधित अधिकारी को कार्यों को पूरा कराने की जिम्मेदारी दी।

यह भी पढ़ें- Kanpur: अपर निदेशक ने शुरू की रोग नियंत्रण अभियान की मॉनिटरिंग; शासन को भेजी जाएगी रिपोर्ट, इस दिन से शुरू होगा दस्तक अभियान...

 

संबंधित समाचार