Kanpur: 26 लाख की टप्पेबाजी का मामला: 100 से ज्यादा सीसीटीवी खंगाले, फुटेज में कैद हुए दो शातिर, कई अन्य शहरों में भी हुईं ऐसी ही घटनाएं
कानपुर, अमृत विचार। नजीराबाद थानाक्षेत्र में नयागंज के सर्राफ अजीत ओमर से 26 लाख की टप्पेबाजी करने के मामले में पुलिस ने घटनास्थल के आसपास के इलाकों के करीब 100 सीसीटीवी फुटेज खंगाले हैं। मामले के खुलासे के लिए डीसीपी सेंट्रल आरएस गौतम ने चार टीमें लगाई हैं।
गुरुवार को हुई घटना के बाद शुक्रवार को दिनभर पुलिस की टीम नयागंज से लेकर कमला नेहरू पार्क घटनास्थल तक पीड़ित के साथ जांच में जुटी रही। दो शातिर एक कैमरे के फुटेज में कैद हो गए हैं। शुक्रवार को व्यापारियों के ग्रुप में प्रकाशित समाचार को डालने पर कई और पीड़ित सामने आ गए।
नयागंज स्थित सर्राफा कारोबारी अजीत ओमर के पास वाट्सएप कॉल आई। कॉलर ने खुद को अहमदाबाद के नवकार ज्वैलर्स का मालिक बताया और कुछ जेवर पसंद करके पैकिंग भी करा ली। कहा कि उनका कर्मचारी बिरहाना रोड पर खड़ा है, उसे जेवर देकर रुपये ले लो। बाद में वह कर्मचारी सीसामऊ में मिला और अजीत के कर्मचारी ने उसे जेवर देकर रुपये ले लिए। बाद में पता चला कि नोटों की गड्डी में नकली नोट लगे थे।
सर्राफा एसोसिएशन के अध्यक्ष पंकज अरोड़ा ने बताया कि अजीत पाल के साथ हुई घटना की जानकारी जब संगठन के ग्रुप में दी गई तो कानपुर के महालक्ष्मी ज्वैलर्स के मालिक सामने आए, जिन्होंने बताया कि उनके साथ भी इसी तरह की ठगी को करने का प्रयास किया गया था।
अहमदाबाद और सूरत में भी हुईं घटनाएं
पंकज अरोड़ा ने बताया कि सूरत के शारदा ज्वैलर्स के मालिक के साथ भी इस व्यक्ति ने 350 ग्राम सोने की टप्पेबाजी की थी। इस मामले में सूरत पुलिस जांच कर रही है। ठगों का ये गैंग सर्राफा कारोबारियों को ही निशाना बना रहा है। गुरुवार को हुई ठगी में शब्द अमानत इस्तेमाल किया गया। जो आमतौर पर सर्राफा कारोबारी ही करते हैं। लिहाजा ये भी साफ है कि जो भी इन वारदातों को अंजाम दे रहा है वह सर्राफा कारोबार से ही जुड़ा है।
आरोपी ने वाट्सएप से की थी बात
पीड़ित ने पुलिस को बताया कि उसके साथ आरोपी ने वाट्सअप कॉल पर बात की और पूरा सौदा किया। लेकिन जब रुपये देने की बारी आई तो आरटीजीएस से रुपये भेजने की बात कहने लगा। कर्मचारी ने मालिक को बताया लेकिन शातिर ने जल्दबाजी दिखाते हुए फर्जी करेंसी थमा दी और वारदात को अंजाम दिया।
सीसीटीवी फुटेज और अन्य जानकारियां इकट्ठा की गई हैं। कई फुटेज खंगाले गए हैं, जिसमें दो शातिर कैद हुए हैं। खुलासे के लिए चार टीमों को लगाया गया। जल्द आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। - आरएस गौतम, डीसीपी सेंट्रल
