अल्मोड़ा: छुट्टी पर घर लौट रहे युवक ने विषाक्त पदार्थ गटका, मौत

Amrit Vichar Network
Published By Bhupesh Kanaujia
On

अल्मोड़ा, अमृत विचार। जिले के द्वाराहाट में छुट्टी पर घर आ रहे एक युवक ने आधे रास्ते में आत्महत्या कर ली। घटनास्थल पर पुलिस को जहर व शराब की खाली शीशी मिली है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

पुलिस से मिली जानकारी अनुसार बीते शुक्रवार को द्वाराहाट नगर से करीब चार किमी आगे द्वाराहाट-चौखुटिया मोटर मार्ग पर भूमकिया गांव के जंगल में कुछ लोगों ने एक युवक को अचेत पड़ा देखा। लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने युवक को अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

घटना स्थल पर मिले आधार कार्ड से मृतक की पहचान दीपक (25) पुत्र हरीदत्त उप्रेती, निवासी ग्राम नागार्जुन, थाना द्वाराहाट, अल्मोड़ा के रूप में हुई है। मृतक दीपक दिल्ली में प्राइवेट जॉब करता था।

शुक्रवार को वह अपने घर को लौट रहा था। लेकिन गांव से करीब 11 किमी पहले उसने मौत को गले लगा लिया। थानाध्यक्ष अवनीश कुमार ने बताया कि पंचायतनामा की कार्यवाही के बाद शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। बताया कि पोस्मार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत के असल कारणों का पता चल सकेगा।

संबंधित समाचार