शाहजहांपुर: सूदखोरों से परेशान होकर पति ने की आत्महत्या, अब पत्नी ने दी ये चेतावनी

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

महिला व उसके परिवार को परेशान कर रहे हैं सूदखोर

जलालाबाद, अमृत विचार। सूदखोरों ने परेशान होकर पहले पति ने आत्महत्या कर ली और पत्नी भी आत्मदाह करने की चेतावनी दे रही है। महिला ने पुलिस और समाधान दिवस में शिकायत की है।

पुलिस को शिकायती पत्र देकर मोहल्ला कानून गोयन निवासी सत्यभामा पत्नी महेश ने बताया कि पांच जून को उसके पति ने सूदखोरों से तंग होकर खुदकुशी कर ली थी। अब पति तो नहीं रहा, लेकिन कर्जदार आज भी उसे परेशान कर रहे हैं। कर्जदारों ने पहले पति को इतना प्रताड़ित किया कि उन्होंने आत्महत्या कर ली और अब उसके व परिवार के पीछे पड़े हैं। सूदखोरों ने उसका निकलना बैठना मुश्किल कर दिया है। नगर के 24 सूदखोर महिला व उसके परिवार के पीछे पड़े हैं। आरोपी पैसा न देने पर घर व दुकान पर कब्जा कर लेने की धमकी दे रहे हैं। 

महिला ने कहा कि उसके पास पैसे नहीं हैं। अगर पैसे होते तो उसके पति आत्महत्या क्यों करते। उसके पति आज जिंदा होते। महिला ने कहा कि आरोपी उसे व उसके परिवार को जान से मार डालने की धमकी दे रहे हैं। जिसको लेकर वह लंबे समय से परेशान है। उसने कहा कि अगर उसे राहत नहीं मिली तो वह आत्मदाह कर लेगी। महिला ने कहा कि जलालाबाद में पहले भी कई लोग अपनी जान सूदखोरों से तंग आकर गवा चुके हैं।

ये भी पढ़ें- शाहजहांपुर: कमरे में मिला महिला का शव, शरीर में पड़ गए थे कीड़े...मकान के अंदर से आ रही थी बदबू

संबंधित समाचार