रायबरेली: पुलिस के खिलाफ कोतवाली में धरने पर बैठीं जिला पंचायत अध्यक्ष, लगाया ये आरोप  

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

रायबरेली, अमृत विचार। रविवार की सुबह ऊंचाहार कोतवाली पहुंचीं भाजपा की जिला पंचायत अध्यक्ष रंजना चौधरी पुलिस के विरुद्ध नाराजगी जताते हुए कोतवाली परिसर में ही धरने पर बैठ गईं। उनका कहना है कि पुलिस हर मामले में केवल रिश्वत ढूंढती है। पंचायत अध्यक्ष ने आरोप लगाया कि एनटीपीसी में काम करने वाले गरीब मजदूरों के गेट पास नवीनीकरण के लिए पुलिस पांच सौ रुपए लेती है। उन्होंने कहा कि हाल ही में कंदरावा गांव में स्थित अंबेडकर की प्रतिमा को तोड़ा गया  जिसमें पुलिस ने अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की। 

पंचायत अध्यक्ष का उनका आरोप है कि पूरे क्षेत्र में नशे का कारोबार पुलिस के संरक्षण में फल फूल रहा है, यहां की युवा पीढ़ी को बर्बाद किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि यहां तक कोतवाल को किसी मामले में फोन करो तो कोतवाल कहते हैं कि मैं जिला पंचायत अध्यक्ष का नौकर नहीं हूं ,जो उनके कहने पर कोई काम करुं। उनका कहना है कि इस तरह से जनप्रतिनिधियों के सामने बड़ी विषम स्थिति पैदा हो गई है। उन्होंने बताया कि धरना के बाद कोतवाल उनके पास आए और उन्होंने आश्वासन दिया कि भविष्य में वह कार्यशैली में सुधार लायेंगे और अंबेडकर प्रतिमा तोड़ने वालों के विरुद्ध जल्द ही कार्रवाई की जाएगी।  

ये भी पढ़ें -बहराइच: बारिश में गिरा पेड़, मिहीपुरवा-बिछिया और शहर के बाईपास मार्ग पर वाहनों का आवागमन बंद

संबंधित समाचार