Kanpur: एडीएम सिटी और एसीएमओ ने किया अस्पतालों का निरीक्षण, आयुष्मान योजना के तहत इलाज की हुई पड़ताल

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Shukla
On

कानपुर, अमृत विचार। आयुष्मान के तहत इलाज का आवेदन करने वाले अस्पतालों का शनिवार को एडीएम सिटी डॉ. राजेश कुमार और एसीएमओ डॉ. रमित रस्तोगी ने निरीक्षण किया। टीम ने निरीक्षण के दौरान अस्पतालों में इलाज का मानक देखा। एसीएमओ ने कहा सभी व्यवस्थाएं ठीक मिलीं तो इलाज की अनुमति दी जाएगी। 

फार्च्यून व विमल नर्सिंगहोम समेत कई अस्पतालों ने आयुष्मान योजना के तहत रोगियों का इलाज करने का आवेदन किया था। एडीएम सिटी व एसीएमओ अपनी टीम के साथ संबंधित अस्पतालों का निरीक्षण करने पहुंचे। अफसरों ने अस्पतालों में न्यूरो, सर्जरी व आपरेशन थिएटर से जुड़े सभी मानकों की जांच की। 

अनुभवी चिकित्सकों की उपलब्धता और अस्पतालों का रिकार्ड भी देखा। एडीएम सिटी ने बताया कि आवेदन मिलने पर चेकिंग की गई है। अगर मानक से संबंधित कागजात अस्पताल प्रस्तुत करता है तो प्रक्रिया को आगे बढ़ा दिया जाएगा। एसीएमओ ने बताया कि अस्पताल में व्यवस्थाएं और सुविधाएं पूर्ण पाए जाने पर सुविधा देने का विचार किया जा सकता है।

यह भी पढ़ें- Kanpur: आज से इमामबाड़ों में शुरू होगी इबादत; नौहाख्वानी के साथ कुरआनख्वानी और मर्सिया हो जाएगी शुरू

संबंधित समाचार