सपा विधायक पूजा पाल के गांव पहुंचे डिप्टी सीएम केशव मौर्य, नर्मदेश्वर शिव मंदिर का किया लोकार्पण

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

प्रयागराज, अमृत विचार। समाजवादी पार्टी की बागी विधायक पूजा पाल द्वारा धूमनगंज के उमरपुर नींवा गांव में निर्माण कराये गए नर्मदेश्वर शिव मंदिर का लोकार्पण करने के लिए रविवार को प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य पहुंचे थे। यहां उन्होंने मंदिर का लोकार्पण करने के साथ ही बतौर यजमान मंदिर में मूर्ति की स्थापना और प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को भी संपन्न कराया।

cats

इस दौरान उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि इस बार का महाकुंभ पिछले की तुलना में ज्यादा भव्य और शानदार होगा। इसमें पूरे देश और दुनिया से करीब 50 करोड़ श्रद्धालुओं के पहुंचने का अनुमान है।  

ये भी पढ़ें -UP में भारी वर्षा से बढ़ा नदियों का जलस्तर, कई गांवों में आई बाढ़

 

संबंधित समाचार