हल्द्वानी: बारिश के चलते लालकुंआ रेलवे स्टेशन के सारे ट्रैक जलमग्न, संचालन रोका

Amrit Vichar Network
Published By Bhupesh Kanaujia
On

हल्द्वानी, अमृत विचार। बारिश के चलते लालकुआं रेलवे स्टेशन के सारे ट्रैक जगमग्न हो चुके हैं जिसके चलते प्लेटफार्म नंबर 1 से लेकर 4 तक संचालित होने वाली सभी ट्रेनों को रोक दिया गया है। रेलवे प्रशासन रेलवे ट्रैक से पानी निकालने में जुटा हुआ है लेकिन भारी बरसात के चलते लगातार रेलवे ट्रैक पर पानी बढ़ रहा है।

रेलवे ट्रैक पर पानी आ जाने से सबसे अधिक असर काशीपुर बरेली रेलमार्ग पर पड़ा है। यहां कई ट्रेनों को दूसरे स्टेशनों पर रोका गया है। भारी बारिश के चलते रेल यातायात बाधित हो गया है। काशीपुर-कासगंज पैसेंजर ट्रेन रद्द कर दी गई है। काठगोदाम से लखनऊ जाने वाली लखनऊ एक्सप्रेस शॉर्ट टर्म होकर आज पंतनगर से चलेगी।

संपर्क क्रांति एक्सप्रेस काठगोदाम से दिल्ली चलने वाली ट्रेन 2 घंटे लेट से चलेगी इसके अलावा कई ट्रेनों को शॉर्ट टर्म किया गया है। काठगोदाम से मुरादाबाद के बीच चलने वाली पैसेंजर ट्रेन रद्द हुई है। मुरादाबाद से काठगोदाम आने वाली पैसेंजर ट्रेन शॉर्ट टर्म होकर बाजपुर से वापस जाएगी। लालकुआं से काशीपुर के बीच चलने वाली पैसेंजर ट्रेन 05383 निरस्त हो गई है।