Banda News: पुलिस लाइन में उप निरीक्षक को अधिकारियों ने दी श्रद्धांजलि...अचानक तबियत बिगड़ने से हुई थी मौत
पुलिस लाइन में उप निरीक्षक को अधिकारियों ने दी श्रद्धांजलि
बांदा, अमृत विचार। कमासिन थाने में तैनात रहे पुलिस सब इंस्पेक्टर की अचानक तबियत बिगड़ गई। उनके साथ रह रहे पुत्र व सहर्मी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर आए। यहां उपचार से पहले ही उन्होंने दम तोड़ दिया। आज पुलिस लाइन में गार्ड ऑफ ऑनर देकर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई।
प्रयागराज जिले के तिवारीपुर निवासी संतोष कुमार भारतीय (48) पुत्र प्यारे लाल 8 अक्टूबर 1990 को आरक्षी के पद पर जनपद कानपुर नगर से यूपी पुलिस में भर्ती हुए थे। संतोष भारती 30 अगस्त 2019 को जनपद बांदा में नियुक्त हुए थे। 6 अक्टूबर 2023 को को उपनिरीक्षक के पद पर पदोन्नत हुए थे।
थाना बदौसा पर नियुक्त रहने के दौरान वे थाना बदौसा के हेड मुहर्रिर थे। संतोष भारती का न्यूरो का इलाज मेदांता हॉस्पिटल लखनऊ में चल रहा था। कल वह थाना बदौसा के मालखाना का चार्ज देने थाना बदौसा गये थे। कल दोपहर में उनकी तबियत अचानक खराब हो गई। एंबुलेंस की मदद से सहकर्मी उन्हें लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अतर्रा लाए। यहां चिकित्सकों ने उनको मृत घोषित कर दिया।
घटना की जानकारी विभागीय अधिकारियों ने परिजनों को दे दी। पुत्र अंकित के मुताबिक पिता की पिछले काफी समय से बीमार चल रहे थे। मंगलवार को पुलिस लाइन में मृत पुलिसकर्मी को शोक परेड में पुलिस उपमहानिरीक्षक चित्रकूटधाम परिक्षेत्र अजय कुमार सिंह तथा पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल द्वारा रीत व पुष्प चढ़ाकर भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई। पुलिसकर्मी के परिजनों को दुःख की घड़ी में ढ़ांढ़स बंधाते हुए सात्वना दी गई।
उन्होंने मृतक के परिवार को हर सम्भव मदद् का आश्वासन दिया। आश्वस्त किया की दुःख की इस घड़ी में पूरा पुलिस परिवार उनके साथ है। अपर पुलिस अधीक्षक लक्ष्मी निवास मिश्र, क्षेत्राधिकारी लाइन गवेन्द्र पाल गौतम, क्षेत्राधिकारी नगर राजीव प्रताप सिंह, क्षेत्राधिकारी सदर अजय कुमार सिंह, प्रतिसार निरीक्षक पुलिस लाइन वेदमणि मिश्रा सहित सभी उपस्थित पुलिसकर्मियों ने भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
ये भी पढ़ें- Banda News: जनसुनवाई मूल्यांकन में चित्रकूटधाम परिक्षेत्र प्रदेश में अव्वल...100 में से 100 अंक मिले
