Banda News: जनसुनवाई मूल्यांकन में चित्रकूटधाम परिक्षेत्र प्रदेश में अव्वल...100 में से 100 अंक मिले
जनसुनवाई मूल्यांकन में चित्रकूटधाम परिक्षेत्र प्रदेश में अव्वल
बांदा, अमृत विचार। मुख्यमंत्री कार्यालय द्वारा संचालित जनसुनवाई (आईजीआरएस) के माध्यम से प्रेषित मुख्यमंत्री और आनलाइन संदर्भें की शिकायतों के निस्तारण में चित्रकूटधाम परिक्षेत्र को प्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है।
डीआईजी के जनसपंर्क अधिकारी ने बताया कि जनसुनवाई पोर्टल पर उच्चाधिकारियों द्वारा कार्यालय को प्राप्त होने वाली शिकायतें संबंधित जनपद को भेजकर तत्काल कार्रवाई के लिए भेज दी जाती है। डीआईजी अजय कुमार सिंह द्वारा प्रत्येक शिकायतों को गंभीरता से लिया जाता है। उनके निर्देशन में परिक्षेत्र स्तर पर प्राप्त होने वाली शिकायतों की निगरानी रखते हुये सभी शिकायतों को तत्काल संबंधित जनपद को आनलाइन प्रेषित कर दिया जाता है।
प्राप्त आख्याओं की स्वयं समीक्षा करते हैं और संदर्भें को नियत समय में गुणवत्तापरक निस्तारित करने के लिए संबंधित जिले के अधिकारियों को निर्देशित करते हैं। जून माह के कार्यों के आधार पर जारी की गयी मूल्यांकन रिपोर्ट में चित्रकूटधाम परिक्षेत्र ने 100 में 100 अंक प्राप्त कर प्रदेश में अव्वल स्थान पाया।
