बरेली: त्वचा रोगियों का इलाज ट्रेनी डॉक्टरों के भरोसे, जिला अस्पताल में एक पद...वो भी रिक्त

बरेली: त्वचा रोगियों का इलाज ट्रेनी डॉक्टरों के भरोसे, जिला अस्पताल में एक पद...वो भी रिक्त

बरेली, अमृत विचार। बारिश के मौसम में दाद, खाज-खुजली के मरीजों की संख्या बढ़ रही है, लेकिन सरकारी अस्पतालों में त्वचा रोग विशेषज्ञ नहीं है। जिला अस्पताल और तीन सौ बेड अस्पताल में रोजाना ओपीडी में त्वचा रोग संबंधी 30 से 40 मरीज आ रहे हैं, जिनका इलाज निजी मेडिकल कॉलेज से प्रशिक्षण लेने आए डॉक्टर कर रहे हैं।

विभागीय अफसरों के अनुसार जिले में सीएमओ के अधीन त्वचा रोग विशेषज्ञ का एक भी पद स्वीकृत नहीं है। सिर्फ जिला अस्पताल में एक पद त्वचा रोग विशेषज्ञ का है, जो करीब नौ महीने से रिक्त। ऐसे में त्वचा रोगियों को इलाज नहीं मिल पा रहा है।

त्वचा रोग विशेषज्ञ का पद कई माह से रिक्त है। बीते दिनों शासन ने रिक्त पदों की सूचना मांगी थी। जल्द विशेषज्ञों की तैनाती हो सकती है। हालांकि प्रशिक्षु डॉक्टर भी विशेषज्ञता की पढ़ाई करने के दौरान ही प्रशिक्षण लेने आए हैं, जिससे मरीजों को सुविधा मिल रही है। -डॉ. अलका शर्मा, एडीएसआईसी, जिला अस्पताल