पीलीभीत: बाढ़-बारिश ने खत्म कर दी रेल कनेक्टिविटी, अब बरेली और शाहजहांपुर रूट पर भी ट्रेनों का संचालन ठप

Amrit Vichar Network
Published By Vivek Sagar
On

पीलीभीत, अमृत विचार। बाढ़ और बारिश से जिले की रेल कनेक्टिविटी को ग्रहण लग गया। एक दिन पूर्व रेल ट्रैक पर जलभराव और पुलिया बहने से पीलीभीत-मैलानी और पीलीभीत-टनकपुर रुटों पर ट्रेनों का संचालन ठप हो गया था। इधर मंगलवार को शेष बचे दो अन्य रेल रुट भी बंद हो गए।

मंगलवार को पीलीभीत-बरेली और पीलीभीत-शाहजहांपुर रुट पर पुलिया बहने और रेल ट्रैक पर जलभराव होने से ट्रेनों का संचालन बंद कर दिया। सभी रुटों पर ट्रेनों का संचालन बंद होने से दूर-दूराज जाने वाले यात्रियों अब रोडवेज बसों के अलावा अन्य वाहनों का सहारा लेना पड़ रहा है। रेल महकमे द्वारा इन सभी रुटों पर केवल मंगलवार तक ही ट्रेनों का संचालन बंद होने की जानकारी दी है, लेकिन हालातों को देखते जल्द ट्रेनों का संचालन न होने की आशंका जताई जा रही है।
                          
जनपद समेत आसपास जनपदों में बारिश और बाढ़ कहर बनकर टूटी है। पहाड़ों समेत मैदानी इलाकों में हो रही बारिश और नदियों के बढ़े जलस्तर के बाद आई बाढ़ से जहां जनजीवन बुरी तरह अस्त-व्यस्त हो गया है, वहीं इसका असर अब परिवहन पर भी पड़ने लगा है।

एक दिन पूर्व पीलीभीत- मैलानी रेल प्रखंड पर शाहगढ़ और पीलीभीत के बीच तैयार की गई नई रेल लाइन की पुलिया पानी के तेज बहाव में बह गई थी। पुलिया बहने से रेल पटरी हवा में झूलती नजर आई थी। इसी के साथ खटीमा- वनबसा रेलवे स्टेशनों के बीच रेल पटरी पर भारी जलभराव हो गया थी। इसके चलते पीलीभीत-मैलानी और पीलीभीत-टनकपुर रुट पर ट्रेनों का संचालन बंद कर दिया गया था।

इधर मंगलवार को जनपद के शेष बचे दो रेल रुटों पर भी ट्रेनों का संचालन ठप हो गया। मंगलवार को पीलीभीत-बरेली रुट पर जहानाबाद रेलवे क्रॉसिंग के समीप पुलिया पानी के तेज बहाव में बह गई। पुलिया बहने से रेल पटरियां हवा में झूलती नजर आई।

वहीं पीलीभीत-शाहजहांपुर रुट पर गांव मिघौना और चक सफोरा के बीच एक पुलिया में दरार आने और  बीसलपुर-निगोही स्टेशनों के बीच पुल संख्या 68 पर वर्षा का पानी खतरे के निशान से ऊपर आ गया। इस कारण पीलीभीत-बरेली और पीलीभीत शाहजहांपुर रुट पर ट्रेनों का संचालन बंद कर दिया गया। हालांकि कुछ ट्रेनों का शार्ट टर्मिनेट कर दिया गया।

इधर ट्रेनों का संचालन बंद होने से इन दोनों रुटों के माध्यम से यात्रा करने वाले यात्रियों का खासी परेशानी का सामना करना पड़ा। इन यात्रियों को अपने गंतव्य तक पहुंचने के लिए रोडवेज बसों समेत डग्गामार वाहनों का सहारा लेना पड़ा। फिलहाल इज्जतनगर मंडल के अधिकारियों ने इन सभी रुटों पर केवल मंगलवार तक ही ट्रेनों का संचालन बंद होने की जानकारी दी है।

संबंधित समाचार